केदारनाथ में प्रपोज करने वाले कपल का रवीना टंडन ने किया बचाव, कार्रवाई के खिलाफ अभिनेत्री
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले केदारनाथ मंदिर परिसर से एक रील खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अपने साथी को प्रपोज करती नजर आ रही थी।
इस रील के वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मंदिर परिसर में इस तरह के रील बनाने पर आपत्ति जताई।
अब उत्तराखंड पुलिस ने कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे में अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर उनका बचाव किया है।
बयान
कपल के खिलाफ कार्रवाई दुखद- रवीना
रवीना ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर शेयर की, जिसमें उत्तराखंड पुलिस द्वारा कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
रवीना ने लिखा, 'हमारे भगवान प्यार या उस आशीर्वाद के खिलाफ कब हो गए, जो एक भक्त इस पल को पवित्र बनाने के लिए चाहता है? शायद प्रपोज करने का पाश्चात्य तरीका सुरक्षित है, गुलाब, मोमबत्तियां, चॉकलेंट और रिंग। यह दुखद है कि इनके खिलाफ कार्रवाई होगी, जो अपने लिए आशीर्वाद चाहते थे।'
ट्विटर पोस्ट
केदारनाथ का विवादित वीडियो
Thoughts on this?🙃 pic.twitter.com/8espBV8djm
— Adv.Dr.DG Chaiwala(C.A) (@RetardedHurt) July 1, 2023
प्रतिबंध
वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध
कपल का वीडियो वायरल होने के बाद केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में वीडियो बनाने पर भी रोक लगा दी है।
समिति ने पुलिस को एक पत्र लिखकर परिसर में रील बनाने वालों पर नजर रखने की मांग की है। समिति का कहना है कि इस तरह के वीडियो श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और जगह की पवित्रता भंग करते हैं।
यात्रा
अप्रैल में शुरू हुई थी चार धाम यात्रा
इस साल 22 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू हुई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ मंदिर पहुंच रहे थे। कई लोग शुरू से ही आपत्ति जता रहे थे कि लोगों ने इस जगह को पर्यटन स्थल की तरह लेना शुरू कर दिया है। केदारनाथ भक्तिभाव के लिए आना चाहिए, रोमांच के लिए नहीं।
कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने वाले खच्चरों बुरी स्थिति के लिए भी मंदिर चर्चा में था।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों और शो में दिखाई देंगी रवीना
रवीना पिछली बार 'KGF: 2' में नजर आई थीं।
उनकी अगली फिल्म 'घुड़चढ़ी' है जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अलर्ट 24X7' का हिस्सा हैं। इस शो में उनके साथ अनुपम खेर और संजय दत्त नजर आएंगे।
नेटफ्लिक्स की ही थ्रिलर सीरीज 'अरण्यक' से रवीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा दर्शकों को उनके 'वन फ्राइडे नाइट' का भी इंतजार है।