करिश्मा कपूर के बाद अब यह अभिनेत्री करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू!
क्या है खबर?
पिछले कई सालों से बॉलीवुड स्टार्स डिजिटल वर्ल्ड का रुख कर रहे हैं।
अब तक कई बड़े स्टार्स डिजिटल प्लेटफॉर्म में अभिनय करते दिख चुके हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म में सफलता भी मिली है।
अब कई और बड़े स्टार्स भी डिजिटल में डेब्यू के लिए तैयार हैं।
करिश्मा कपूर, अल्ट बालाजी के 'मेंटलहूड' से डेब्यू करने जा रही हैं।
करिश्मा के बाद अब रवीना टंडन के भी डिलिटल डेब्यू को लेकर खबरें हैं।
सोर्स
डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करेंगी रवीना!
बॉलावुड हंगामा के सोर्सेज के मुताबिक, "रवीना टंडन जो इस समय 'नच बलिए 9' को जज कर रही हैं वह डिजिटल वर्ल्ड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।"
हालांकि, अभी साफ नहीं है कि वह थ्रिलर में नजर आएंगी या ड्रामा में।
सोर्जे ने आगे कहा कि अभी यह तय नहीं है कि वह किस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्मय से डेब्यू करेंगी। अटकलें यह भी है कि वह शो का निर्माण भी कर सकती हैं।
गाना
'शहर की लड़की' के रिक्रिएटेड वर्जन में दिखाईं दीं थीं रवीना
जल्द ही रवीना के अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
इस समय रवीना 'नच बलिए 9' को जज कर रही हैं। 'नच बलिए 9' को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
रवीना की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'मातृ' थी। इसमें उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी के रेप का बदला लेती है।
हाल ही में रवीना, सुनील शेट्टी के साथ 'खानदानी शफाखाना' में 'शहर की लड़की' के रिक्रिएटेड वर्जन में दिखाईं दीं हैं।
जानकारी
ये स्टार्स डिजिटल वर्ल्ड में ले चुके हैं एंट्री
डिजिटल वर्ल्ड में अब तक नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सैफ अली खान, अली फजल, विक्रांत मेसी, पंकज त्रिपाठी, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे जैसे कई स्टार्स डिजिटल वर्ल्ड में अभिनय करते दिख चुके हैं।
वेब सीरीज़
इमरान और अक्षय डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू के लिए तैयार
वहीं, कई ऐसे स्टार्स हैं जो डिजिटल में एंट्री के लिए तैयार हैं। इनमें इमरान हाशमी और अक्षय कुमार मुख्यत: हैं।
इमरान 'बार्ड ऑफ बल्ड' से डिजिटल में डेब्यू करेंगे।
शाहरुख खान की रेड चिलीस एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रहा है। 'बॉर्ड ऑप बल्ड' नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर, 2019 से प्रसारित किया जाएगा।
वहीं, अक्षय, अमेजन प्राइम वीडियो की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ 'द एंड' में नज़र आने वाले हैं।
व्यक्तिगत
कितना कमाल कर पाते हैं सितारें!
डिजिटल वर्ल्ड में अब तक लगभग हर स्टार ने काफी अच्छा किया है। अब देखना होगा कि इमरान और अक्षय कितना कमाल करते हैं। इसके अलावा रवीना किस वेब शो में नजर आती हैं!