
रवीना टंडन ने ठुकराई थी 'डर', शाहरुख खान संग काम ना कर पाने का जताया अफसोस
क्या है खबर?
'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर बॉलीवुड की रवीना टंडन इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
90 के दशक से लेकर अभी तक रवीना ने अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीता है। फिल्मों के साथ OTT पर भी कमाल दिखाने वाली अभिनेत्री इन दिनों अपनी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का जमकर प्रचार कर रही हैं।
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें शाहरुख खान अभिनीत 'डर' की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्हें इसे ठुकरा दिया था।
ठुकरा
रवीना को मिली थी 'डर'
रवीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 1990 के दशक में उन्होंने शाहरुख के साथ 4 फिल्में साइन की थीं, लेकिन वे सभी किसी न किसी वजह से दिक्कत में आ गई थीं।
अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि उन्हें यश चोपड़ा की डर में जूही चावला की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने कुछ कारणों से अपने कदम पीछे खींच लिए थे।
फिल्में
ढंग से नहीं बन पाई रवीना-शाहरुख की जोड़ी
रवीना ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वे दोनों कभी भी उस तरह से साथ में काम नहीं कर सके जैसी उन्हें उम्मीद थी।
अभिनेत्री बोलीं, "1 फिल्म बंद हो गई थी क्योंकि उसके निर्देशक का निधन हो गया था। मैंने दूसरी फिल्म नहीं की क्योंकि मैं उसमें इस्तेमाल होने वाले कॉस्टयूम्स से खुश नहीं थी इसलिए मैंने उससे कदम पीछे खींच लिए। हमने 'जमाना दीवाना' की थी लेकिन उसमें भी देरी हो गई।"
कारण
किस कारण से रवीना ने ठुकराई 'डर'
रवीना ने बताया कि 'डर' ऐसी फिल्म थी जो उन्हें पेश की गई थी लेकिन उन्हें इसे ठुकरा दिया था।
अभिनेत्री बोलीं, "सबसे पहले 'डर' मेरे पास आई थी, लेकिन फिल्म में कुछ दृश्य थे, जिन्हें करने में मैं सहज नहीं थी। यह अश्लील नहीं थे, लेकिन फिर भी मैंने करने से इनकार किया था।"
फिल्म की पेशकश ऐश्वर्या राय बच्चन को भी की गई थी, लेकिन उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण फिल्म छोड़ दी थी।
खुलासा
'कुछ कुछ होता है' की भी हुई थी पेशकश
इतना ही नहीं रवीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी की भूमिका की भी पेशकश की गई थी।
हालांकि, वह यह फिल्म भी नहीं कर पाई थीं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि करण जौहर अभी भी इसको लेकर शिकायत करते हैं। मैं शाहरुख के साथ 'कुछ कुछ होता है 2' करने के लिए तैयार हूं।
बता दें, रवीना की 'कर्मा कॉलिंग' डिज्नी+हॉटस्टार पर 26 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी।