रवीना टंडन ने किया बॉलीवुड के 'काले सच' का खुलासा, कही ये बातें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, पक्षपात, गुटबाजी और इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो गई है। कई सितारों ने बीते कुछ समय में अपने हैरान करने वाले अनुभव शेयर किए हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन का भी नाम जुड़ गया है।
उन्होंने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में घमंडी कहा जाने लगा।
बयान
हीरो को खुश करने के लिए कभी उनके मुताबिक नहीं किया कोई काम- रवीना
रवीना ने इंटरव्यू में कहा, "मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं थी और न ही मुझे प्रमोट करने वाला कोई हीरो था। किसी भी किरदार को हासिल करने के लिए ना तो मैं किसी हीरो के साथ सोई और ना ही अफेयर किए। कई बार मुझे घमंडी कहा गया।"
रवीना ने कहा, "मैं किसी हीरो को खुश करने के लिए उनके कहने पर हंसती या बैठती नहीं थी।"
फर्जी खबरें
कई फिल्मों से निकलवाया गया- रवीना
रवीना ने यह भी बताया कि उनके इस बेबाक अंदाज की वजह से कई बार उन्हें फिल्में भी गवानी पड़ी हैं।
उन्होंने आगे कहा, "उस समय चालबाजी चलती थी। हीरो, उनकी गर्लफ्रेंड्स और उनके चम्मचे पत्रकारों ने कई बार करियर बर्बाद करने वाली फर्जी खबरें चलाकर मुझे फिल्मों से निकलवाया है। बहुत सी महिला पत्रकार ही दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ही कुछ करती थीं और बाद वही आगे आकर कहती थीं कि हम हम तो अल्ट्रा-नारीवादी कॉलम लिखते हैं।"
जानकारी
कई बार होना पड़ा आलोचनाओं का शिकार
कई बार रवीना टंडन को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने कभी अपने बारे में गलत बोलने वाले लोगों पर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की और सिर्फ अपने काम से फैंस का दिल जीतती गईं।
ट्वीट
पिछली बार अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में आई थीं रवीना
रवीना पिछली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सुशांत के निधन के बाद ट्वीट किया कि बॉलीवुड में कैम्पबाजी होती है। यहां लोगों का मजाक बनाया जाता है। कुछ लोग यहां सर्वाइव कर पाते हैं, तो कुछ लोगों से नहीं होता।
उन्होंने यहां भी कहा था, 'जब आप सच्चाई बयां करते हैं तो आपको झूठा, पागल, साइको साबित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार आपकी कड़ी मेहनत को बर्बाद करने के लिए पेज भर-भर कर लिखते हैं।'
जानकारी
इस फिल्म में दिखेंगी रवीना
रवीना के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के एक 'शहर की लड़की' में देखा गया था। अब जल्द ही वह कन्नड़ फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं।