कैटरीना कैफ का महाकुंभ में स्नान करते हुए बनाया वीडियो, रवीना बोलीं- बहुत ही वाहियात हरकत
क्या है खबर?
प्रयागराज में डेढ़ महीने तक चले महाकुंभ मेले ने दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरीं। आम से लेकर खास हर कोई आस्था की डुबकी लगाने संगम स्नान के लिए पहुंचा।
कई बॉलीवुड सितारे वहां पहुंचे, जिनमें कैटरीना कैफ भी शामिल थीं, जो अपनी सास के साथ प्रयागराज पहुंची थीं।
उन्हाेंने वहां पूजा-पाठ के साथ संगम में स्नान भी किया और इस दौरान कुछ लड़कों ने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया।
अब इस पर रवीना टंडन का गुस्सा फूट पड़ा है।
वीडियो
रवीना को आया गुस्सा
वीडियो में एक शख्स गंगा नदी में खड़ा है और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कह रहा है, "ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कटरीना कैफ है।" इसके बाद उसने कैमरा कैटरीना की तरफ घुमा दिया। तब अभिनेत्री अपने आसपास हो रहे शोर-शराबे से बेपरवाह होकर संगम में डुबकी लगा रही थीं।
वीडियो देख रवीना ने कमेंट किया, 'ये बहुत ही घटिया हरकत है। ऐसे लोग उस पल की शांति और सुकून को भंग कर देते हैं।'
गुस्सा
लोगों का भी फूटा गुस्सा
इस वीडियो को देख कई लोग भड़क गए हैं। एक ने लिखा, 'इसी वजह से सितारों को VIP ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।' दूसरे ने लिखा, 'ये डरावना है। लोग इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं?' एक और ने लिखा, 'फिर कहते हैं VIP घाट क्यों बनाया है।'
एक ने लिखा, 'यह कई मायनों में अपमानजनक है।'
एक ने लिखा, 'ऐसे ही लोग होते हैं, जो समाज में गंदगी फैलाते हैं।'
एक लिखते हैं, 'बेशर्मी की हद है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
लड़कों की हरकत पर भड़की रवीना टंडन pic.twitter.com/4NUdJa5AVj
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) March 2, 2025