रवीना टंडन कर रहीं बेटी राशा को बॉलीवुड के लिए तैयार, कड़ी मेहनत की दी सलाह
क्या है खबर?
रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है।
अभिनेत्री ने 2021 में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'आरण्यक' से OTT की दुनिया में कदम रखा था तो अब हाल ही में उनकी रिवेंज ड्रामा सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' ने दस्तक दी है।
इस सबसे बीच अब रवीना ने अपने काम के साथ बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड में कदम रखने पर बात की।
बयान
"OTT ने दिए 90 के दशक के सितारों को अवसर"
न्यूज 18 से बातचीत में रवीना ने 'कर्मा कॉलिंग' का अनुभव साझा किया। साथ ही OTT से 90 के दशक के सितारों को समान अवसर मिलने की बात कही।
उन्होंने कहा, "मैं अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित रहती हूं। OTT ने प्रयोग करने की स्वतंत्रता दी है, जो इंडस्ट्री के लिए अच्छा समय है। यह निर्माताओं के लिए भी बढ़िया है क्योंकि वे उन कहानियों को सामने लाएंगे, जिन्हें शायद बॉक्स ऑफिस दबाव के कारण नहीं ला पाते।"
योजना
काम के मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं रवीना
रवीना ने बताया कि 'KGF चैप्टर 2' के बाद उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा से काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन वह कोई भी निर्णय जल्दबाजी नहीं लेना चाहती हैं।
अभिनेत्री कहती हैं, "मैं बहुत ज्यादा काम इसलिए भी नहीं करना चाहती क्योंकि मेरा मानना है कि अगर एक स्टार के तौर पर आप हर जगह नजर आते हैं तो आप अपनी चमक को खो देते हैं।"
ऐसे में रवीना अब एक अच्छी और चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं।
सलाह
बेटी राशा को सलाह देने पर कही ये बात
रवीना की बेटी राशा के निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने की खबरें हैं।
ऐसे में रवीना ने राशा को सलाह देने के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि जब आप अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं तो हर दिन आपको नया अनुभव मिलता है।"
अभिनेत्री का मानना है कि कभी-कभी बच्चों को गिरने, उठने और फिर से चलने देना चाहिए, इससे वे मजबूत होंगे और पहचान पाएंगे कि वे क्या करने में सक्षम हैं।
विस्तार
"काम के प्रति ईमानदार होना जरूरी"
रवीना का कहना है कि आज के समय में दर्शक और कंटेंट ही राजा हैं। अब यह दर्शक ही हैं, जो तय करते हैं कि आप इस इंडस्ट्री में रहने के लिए योग्य हैं या आपके पैकअप का समय आ गया है।
ऐसे में अभिनेत्री ने राशा को सलाह दी, "आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, आपको प्रतिभाशाली होना होगा, आप जो कर रहे हैं उसके प्रति ईमानदार होना होगा और फिर थोड़ा बहुत भाग्य भी इसमें अपनी भूमिका निभाएगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राशा के अलावा भी कई सारे स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इनमें शनाया कपूर फिल्म 'वृषभ' , इब्राहिम अली खान फिल्म 'सरजमीन' और पश्मीना रोशन फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' में दिखाई देंगे। इनके अलावा जुनैद खान भी बॉलीवुड में आने वाले हैं।