रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला काे पीटने का आरोप, सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई
रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रवीना को धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में रवीना लोगों से घिरी नजर आ रही हैं, जो उनके साथ मारपीट करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा था कि रवीना और उनके ड्राइवर ने 3 महिलाओं के साथ मारपीट की है। हालांकि, अब सोशल मीडिय पर वायरल हो रहे रवीना के इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है।
ड्राइवर से महिलाओं ने की बदतमीजी
न्यूज 18 ने ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि उन्हें रवीना और अनिल थडानी के मुंबई के बांद्रा स्थित घर के आसपास CCTV फुटेज मिले हैं, जो रिजवी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास है। CCTV वीडियो में दिख रहा है कि शनिवार रात करीब 9 बजे कुछ महिलाएं उनके घर के बाहर इकट्ठा हुई थीं। इन महिलाओं ने ही अभिनेत्री के ड्राइवर के तू-तू..मैं-मैं की और लड़ने लगीं। CCTV के साथ ही रवीना के करीबी सूत्र ने बयान भी दिया।
गलत ढंग से पेश किया गया मामला- सूत्र
सूत्र बोले, "जिस तरह से इस घटना को दिखाया गया है, वह गलत है। इलाके के CCTV फुटेज से यह साबित होता है कि शाम को रवीना के घर के बाहर महिलाएं आई थीं। उन्होंने ही ड्राइवर पर चिल्लाना और उससे लड़ना शुरू कर दिया था। रवीना सिर्फ अपने ड्राइवर को बचाने के लिए इस बहस में शामिल हुई थीं।" यह सवाल भी उठाया गया कि अगर गलती रवीना की थी तो इन लोगों ने तुरंत FIR क्यों नहीं कराई?
रवीना ने नहीं पी थी शराब- सूत्र
सूत्र ने आगे कहा, "अगर ड्राइवर ने उन्हें पहले घायल किया तो वे पुलिस स्टेशन क्यों नहीं गईं और FIR क्यों नहीं दर्ज कराई? खबरों में जो चल रहा है, उसमें जरा भी सच्चाई नहीं थी। रवीना ने शराब नहीं पी थी और वह नशे में नहीं थीं। ड्राइवर द्वारा इन महिलाओं पर हमला करने की खबर भी झूठी और मनगढ़ंत है।" हालांकि, रवीना कोई भी बयान नहीं देना चाहतीं, क्योंकि मामले की तफ्तीश अब उनका वकील कर रहा है।
लगाया गया था बुजुर्ग के साथ मारपीट का आरोप
सुबह आई खबरों उनमें रवीना पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 3 लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है, जिनमें से एक 70 साल की बुजुर्ग महिला थीं। रवीना के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर 3 व्यक्तियों को टक्कर मारने का आरोप है। जब इन लोगों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर बहस करने लगा और हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना गाड़ी से उतरीं और मारपीट करने लगीं।
पुलिस के पास पहुंचे थे रवीना के पति
यह भी कहा गया है कि मुंबई पुलिस के पास रवीना के पति अनिल थडानी यह मामला सुलझाने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित और उनके परिवारवालों के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की थी। हालांकि, बात नहीं बनी और अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।