
रवीना टंडन ने कोरोना मरीजों के लिए किया 300 ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है।
इस बीच बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की मार झेल रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं।
रवीना टंडन भी जरूरतमंदों की मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। कोरोना संकट में सक्रिय होकर काम कर रहीं रवीना ने अब मरीजों के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
दुर्दशा
अस्पताल बहुत ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं- रवीना
रवीना ने कहा, "जो हो रहा है, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। यह एक विनाश जैसा है। अमीर लोग इंजेक्शन और ट्रीटमेंट के लिए पैसे चुका रहे हैं, लेकिन आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना करें। यह बेहद निराशाजनक है।"
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अस्पताल बहुत ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, इसलिए हम ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं, जो सीधे जरूरतमंदों को भेजे जा सकते हैं, दिल्ली भेजे जाने के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हैं।'
अनुरोध
रवीना ने लोगों से भी की मदद करने की अपील
रवीना ने लिखा, 'ऑक्सीजन किट से लेकर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर तक हम सभी संसाधन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए हम पुलिस और एनजीओ के संपर्क में हैं। हम इस मुश्किल समय में लोगों से मदद करने की अपील करते हैं।'
ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर रवीना ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि ये कालाबाजारी करने वालों को पकड़कर जांच के दायरे में लाया जाएगा। वे गिद्ध की तरह हैं, जो हमें खा रहे हैं।'
सहायता
सुनील शेट्टी ने भी दान किए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर
पिछले दिनों सुनील शेट्टी ने ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान करने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'इस मुश्किल समय में हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है, जो कि उम्मीद की किरण है।'
सुनील ने लिखा, 'मैं KVN फाउंडेशन से जुड़कर बहुत खुश हूं, जो लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रही है।
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी एक संस्था को 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान कर चुके हैं।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
देश में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 3,417 लोगों की कोरोना से जान गई है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को 56,647 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 669 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।