रत्ना पाठक ने बताई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, बोलीं- समझदार स्क्रिप्ट राइटर्स की कमी
वर्ष 2022 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। हिंदी फिल्म उद्योग की जितनी फिल्में हिट हुईं उससे कहीं ज्यादा तो फ्लॉप हुईं। हिंदी-भाषी लोगों ने ही हिंदी फिल्मों से किनारा कर दक्षिण भारत की फिल्मों को सिर आंखों पर बिठा लिया। बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह से जब इस बारे में पूछा गया, तब उन्होंने एक-एक कर हिंदी फिल्म उद्योग की गलतियों के बारे में बताया। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा।
नए आइडियाज की कमी की वजह से फ्लॉप हो रहीं हिंदी फिल्में
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा, "अच्छी स्क्रिप्ट के साथ-साथ नए आइडियाज की कमी की वजह से हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। हमारे यहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रीमेक, हिट फिल्मों के सीक्वल और सेम जॉनर की फिल्में बनाने का चलन शुरू हो गया है। सारे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स सेफ खेलने का प्रयास कर रहे हैं। कोई भी रिस्क लेने के लिए तैयार ही नहीं है। लगता है प्रोडक्शन में कोई समझदार व्यक्ति ही नहीं है।"
"देर आए दुरुस्त आए"
शाह ने आगे कहा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक अजीब बात रही है, प्रोडक्शन में इंटेलिजेंट और स्मार्ट लोग ही नहीं रहे। पढ़े-लिखे लोग, प्रोडक्शन में अपना करियर बनाने के लिए तैयार ही नहीं थे, लेकिन अब बदलाव आ रहा है। अब स्क्रिप्ट राइटर्स को भी महत्व देना शुरू कर दिया गया है। चलो, 'देर आए दुरुस्त आए'। अब इन्हें समझना चाहिए कि स्क्रिप्ट के बिना कोई अच्छी फिल्म बन ही नहीं सकती!"
'RRR' पर कमेंट कर सुर्खियों में आई थीं शाह
हाल ही में शाह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में थीं। दरअसल, अभिनेत्री ने एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में 'RRR' को पीछे ले जाने वाली फिल्म बताया था। उन्होंने कहा था, "यह फिल्म पीछे देखती है जबकि हमें आगे देखना चाहिए। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है क्योंकि हम लोकतंत्र में रहते हैं। जब तक लोग अपने काम को क्रिटिकली नहीं देखेंगे, हमें RRR जैसी फिल्में देखनी ही पड़ेंगी।"
गुजराती फिल्म में नजर आएंगी अभिनेत्री
अभिनेत्री जल्द ही गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 6 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता दर्शील सफारी भी नजर आएंगे। बता दें, पिछली बार शाह, जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' में नजर आई थीं। उन्होंने, रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में अहम भूमिका निभाई थी। शाह फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। पहले भी 'करवाचौथ' पर बयानबाजी कर वह सुर्खियों में आई थीं।