LOADING...
'डंकी': राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की फिल्म 
राष्ट्रपति भवन में होगी 'डंकी' की स्क्रीनिंग

'डंकी': राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की फिल्म 

Dec 24, 2023
07:39 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। भले ही उनकी इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हो, लेकिन उनके प्रशंसकों ने पहले ही इसे ब्लाॅकबस्टर साबित कर दिया है। खैर, अब शाहरुख के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी खुश होने का एक और मौका मिल गया है। दरअसल, फिल्म 'डंकी' की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में होने वाली है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

आयोजन

24 दिसंबर को हो रही स्पेशल स्क्रीनिंग

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में देश और अपनों के प्रति अटूट प्यार दिखाया गया है। हालांकि, कुछ को इसकी कहानी लुभा रही है तो कुछ हिरानी और शाहरुख की आलोचना कर रहे हैं। इन सबके बीच आज यानी 24 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में होने वाली है। फिल्म में देश के लिए ढेर सारा प्यार दिखाया गया है। इसी वजह से राष्ट्रपति भवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है।

कहानी

क्या है 'डंकी' की कहानी?

'डंकी' की कहानी पंजाब के कुछ युवाओं की हैं, जो अपनी-अपनी जरूरतों के लिए लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए वहां पहुंचना इतना आसान नहीं। अब शाहरुख कैसे उनकी मदद करते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसके साथ देशभर में इसका कुल कारोबार अब 74 करोड़ रुपये हो गया है।