रश्मिका मंदाना बनीं सलमान खान की जोड़ीदार, पहली बार फिल्म 'सिकंदर' में दिखेंगे दोनों साथ
पिछले काफी समय से सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इससे जुड़ीं तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब फिल्म की लीड हीरोइन के नाम से भी पर्दा हट गया है। फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि सलमान के साथ जोड़ी बनने पर रश्मिका बेहद उत्साहित हैं।
ईद, 2025 पर पर्दे पर आएगी फिल्म
पिंकविला के मुताबिक, सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका के नाम पर मोहर लग चुकी है, वहीं जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'सिकंदर के लिए सलमान और रश्मिका मंदाना आ रहे साथ।' बता दें कि एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
इस साल अप्रैल में हुआ था फिल्म का ऐलान
इस साल अप्रैल में सलमान ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने 'सिंकदर' का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद 'सिकंदर' से मिलने आना। आप सभी को ईद मुबारक।' यह पहला मौका है, जब सलमान, साजिद और मुरुगादॉस की तिकड़ी साथ आई है। हालांकि, साजिद के साथ सलमान 'जुड़वा' से लेकर 'मुझसे शादी करोगी' और 'किक' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
रश्मिका की कई फिल्में हैं कतार में
'पुष्पा' से पैन इंडिया स्टार बनीं रश्मिका 'गुडबाय' से लेकर 'एनिमल' जैसी हिंदी फिल्मों में दिख चुकी हैं और बॉलीवुड में भी अब उनकी बढ़िया फैन फॉलोइंग हो गई है। एक तरफ रश्मिका 'पुष्पा: द रूल' में नजर आएंगी, वहीं रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' उनके खाते से जुड़ी है। विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में भी उन्हें देखा जाएगा। उधर 'रेनबो' और 'द गर्लफ्रेंड' जैसी चर्चित फिल्मों में भी रश्मिका मुख्य भूमिका में हैं।
पिछली फिल्म में भी साउथ की हीरोइन के साथ बनी थी सलमान की जोड़ी
सलमान को पिछली बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था और इस फिल्म में उनकी जोड़ी बनी थीं साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ और अब अपनी अगली फिल्म में भी उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा के साथ इश्क फरमाते देखा जाएगा। 'किसी का भाई किसी की जान' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड नहीं बनाए, लेकिन पूजा के साथ सलमान की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी।