Page Loader
रश्मिका मंदाना की पहली महिला केंद्रित फिल्म होगी 'रेनबो, अभिनेत्री ने कही ये बात 
रश्मिका मंदाना की पहली महिला केंद्रित फिल्म होगी 'रेनबो' (तस्वीर- इंस्टा/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना की पहली महिला केंद्रित फिल्म होगी 'रेनबो, अभिनेत्री ने कही ये बात 

Apr 03, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से साउथ के साथ बॉलीवुड में भी चर्चा में हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में पारी शुरू कर दी है। वह 'गुडबाय' और 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब रश्मिका ने अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म 'रेनबो' की घोषणा कर दी है। इसके साथ फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है। पिंकविला के मुताबिक, आज हैदराबाद में एक पूजा समारोह के बाद 'रेनबो' को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया।

रश्मिका

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

'रेनबो' में रश्मिका के साथ देव मोहन हैं और 7 अप्रैल, 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने TOI को बताया, "यह पहली बार है जब मैं किसी फिल्म में अभिनय कर रही हूं, जहां कहानी को एक लड़की के नजरिए से शूट किया गया है। मैं इस किरदार को जीवंत करने के लिए उत्साहित हूं। फिल्म मनोरंजक और रोमांचक है। फिल्म एक क्रेजी राइड होगी, इसलिए कमर कस लीजिए।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर