
'एनिमल' की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई अपनी फीस? अभिनेत्री ने बताया सच
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता भारतीय फिल्म जगत में लगातार बढ़ती जा रही है।
बीते दिनों वह अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में रहीं। फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजली का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि 'एनिमल' की सफलता के बाद रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
अब एक बयान जारी कर रश्मिका ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
मैं विचार करूंगी- रश्मिका
रश्मिका ने लिखा, "मुझे आश्चर्य है कि कौन कहता है... यह सब देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे वास्तव में इस पर विचार करना चाहिए और अगर मेरे निर्माता पूछते हैं कि क्यों.. तो मैं बस यही कहूंगी कि सर यह (मीडिया) कह रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए.. मैं क्या करूं?"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री ने 'एनिमल' के लिए करीब 4 करोड़ रुपये फीस ली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Says who I wonder 🤦🏻♀️.. after seeing all of this I think I should actually consider it.. and if my producers ask why.. then I’ll just say ‘media out there is saying this sir.. and I think I should live up to their words.. what do I do?’ 🤣🤦🏻♀️
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 6, 2024