रश्मिका मंदाना ने बताया, क्यों शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' के रीमेक को किया मना
साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल, रश्मिका, शाहिद कपूर के अपोजिट 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में दिखने वाली थीं। लेकिन बाद में खबरें आईं कि 'सुपर 30' अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने रश्मिका को इसमें रिप्लेस कर दिया है। कहा गया था कि फिल्म में रश्मिका ने बड़ा अमाउंट मांगा था जिसके बाद मेकर्स ने उनकी जगह मृणाल को फाइनल किया है। हालांकि, रशमिका ने अब इसके पीछे के असल कारण का खुलासा किया है।
रश्मिका को लगा फिल्म के साथ नहीं कर पाऊंगी न्याय
रश्मिका का कहना है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को इसलिए हाथ से जाने दिया क्योंकि उनको लगता है कि वह इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। फिल्म के लिए अभिनेत्री को बहुत कुछ देने की जरूरत थी जो उन्हें लगा वह नहीं कर पाएंगी। रश्मिका ने कहा, "अगर मैं फिल्म का हिस्सा होती तो मुझे इसके लिए बहुत कुछ करना पड़ता। मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं करूंगी जिसमें मुझे लगता है कि मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकती।"
जर्सी का रीमेक बड़ी चीज़- रश्मिका
रश्मिका ने आगे कहा, "जर्सी का रीमेक बड़ी चीज़ है। कोई भी इसे करना चाहेगा, लेकिन मैं यह भी नहीं चाहती कि सेट पर मैं थकी सी महसूस करूं। मुझे लगता है कि फिल्ममेकर्स कोई ऐसा डिजर्व करते हैं, जो पूरी एनर्जी दे पाए।"
फिल्म के लिए बड़ा अमाउंट मांगे जाने की खबरों का रश्मिका ने किया खंडन
वहीं, रश्मिका ने उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए बड़े अमाउंट की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री दोनों की होती है ऐसे में फिल्म की सफलता या असफलता दोनों को प्रभावित करती है। रश्मिका ने कहा, "यह पैसों की बात नहीं है बात बस यह है कि आप इसमें अपनी कितनी मेहनत डाल पाते हैं।"
रश्मिका मंदाना का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका
रश्मिका की बात करें तो वह साउथ की जानी मानी अभिनेत्री हैं। रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अभिनय में डेब्यू किया था। वह सुपरहिट फिल्म 'गीता गोविंदम' में विजय देवेरकोंडा के अपोजिट नज़र आईं थीं। उनकी आने वाली फिल्म 'सरिलारु नीकेवरु' है। इसमें उनके अपोजिट महेश बाबू नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी। वह फिल्म 'भीष्मा' में भी वेन्की कुडुमाला के अपोजिट भी नज़र आएंगी।
नानी ने 'जर्सी' में निभाया था क्रिकेटर का किरदार
वहीं, 'जर्सी' की कहानी की बात करें तो यह एक क्रिकेटर की इमोशनल जर्नी थी, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए काफी स्ट्रगल करता है। फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ और नानी लीड रोल में थे। फिल्म में नानी क्रिकेटर के किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई थी।