Page Loader
रश्मिका मंदाना को याद आया बचपन, बोलीं- खुद को कमरे में बंद कर घंटों रोती थी
रश्मिका को याद आया अपना बचपन (तस्वीर- इंस्टा/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना को याद आया बचपन, बोलीं- खुद को कमरे में बंद कर घंटों रोती थी

Jan 24, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना अब ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने पांव पसार चुकी हैं। वो बात अलग है कि हिंदी में उनकी पकड़ अभी कुछ खास मजबूत नहीं है। रश्मिका को पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा गया था। हाल ही में रश्मिका ने एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका बचपन बिल्कुल अच्छा नहीं बीता। वह खुद को कमरे में बंद कर रोती रहती थीं। आइए जानते हैं रश्मिका ने क्या कहा।

आपबीती

रश्मिका को बोलने में होती थी दिक्कत

ईटाइम्स से रश्मिका ने कहा, "मेरा बचपन बहुत मुश्किलों में गुजरा। मुझे बोलने में दिक्कत होती थी। इस वजह से मैं अपने साथ के बच्चों के साथ घुल-मिल नहीं पाती थी और डर के मारे किसी से बात नहीं किया करती थी।" उन्होंने कहा, "मेरे बोलने से गलतफहमियां पैदा हो जाती थीं। लोग मेरी बात समझ नहीं पाते थे। मुझे हमेशा गलत ही समझा जाता था, जिससे दुखी होकर मैं खुद को कमरे में बंद कर घंटों रोया करती थी।"

हमदर्द

मुश्किल वक्त में मां ने दी हिम्मत

रश्मिका ने आगे कहा, "इस समस्या से लड़ने में मुझे मेरी मां का साथ मिला। उन्हीं की बदौलत मैं इससे उबर पाई। मैंने मां को इस बारे में बताया। वह हमेशा मुझे शांत कराया करती थीं। मां मेरी स्तम्भ और मेरी ताकत बनकर खड़ी रही हैं।" उन्होंने कहा, "अपनी मां से मैं हर बात शेयर करती आई हूं। वह मुझे ध्यान से सुनती थीं और समझाती थीं। इस समस्या ने मुझे हमेशा चेहरे पर एक मुस्कान रखना सिखा लिया।"

प्रतिक्रिया

ट्रोलिंग पर रश्मिका ने दिया ये जवाब

रश्मिका ने ट्रोलिंग पर कहा, "मैं चाहे अपनी निजी जिदंगी में कुछ भी कर लूं, कुछ लोग हैं, जिन्हें मेरी हर चीज से दिक्कत है। अभद्रता, नकारात्मकता और नफरत मुझे मानसिक रूप से तोड़ देती है। मैं ज्यादा वर्कआउट करूं तो लोग मुझे पुरुष का टैग दे देते हैं। कम वर्कआउट करूं तो लोग मोटी बोलते हैं।" उन्होंने कहा, "ज्यादा बोलती हूं तो चापलूस, कम बोलती हूं तो घमंडी। अब सांस भी मुझे ट्रोलर्स से पूछकर ही लेनी पड़ेगी क्या?"

आगामी फिल्में

रश्मिका की आने वाली फिल्में

रश्मिका की पैन इंडिया फिल्म 'वारिसु' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में दिखेंगी। यह रश्मिका की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' थी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। दूसरी 'मिशन मजनू' थी। रश्मिका पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में भी अपनी मौजूदगी नजर आएंगी। इस फिल्म का पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज' में रश्मिका का किरदार श्रीवल्ली खूब लोकप्रिय हुआ था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रश्मिका को तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से करियर शुरू किया, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी। रश्मिका चार SIIMA और एक फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।