रश्मिका मंदाना के जन्मदिन पर फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' से उनकी पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'पुष्पा: द रूल' के बाद रश्मिका फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' में दिखाई देंगी।
5 अप्रैल को रश्मिका अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर दर्शकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, 'द गर्लफ्रेंड' से रश्मिका की पहली झलक सामने आ चुकी है।
द गर्लफ्रेंड
निर्माताओं ने दी रश्मिका को बधाई
निर्माताओं ने 'द गर्लफ्रेंड' से रश्मिका की पहली साझा करते हुए लिखा, 'कुछ भी करने से पहले उनकी आंखें मुस्कुराती हैं। और वे ऐसे शब्द बोलती हैं जो वह नहीं बोलेंगी। नेशनल क्रश को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।'
राहुल रवींद्रन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद की 'गीता आर्ट्स' के बैनर तले किया जा रहा है।
'द गर्लफ्रेंड' साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Her eyes smile before she does. And they speak the words that she won't 🫰🏻❤️
— Geetha Arts (@GeethaArts) April 5, 2024
Introducing #TheGirlfriend 🫰🏻😍
Wishing the National crush, the ever joyous & cheerful @iamRashmika a very Happy Birthday ✨@Dheekshiths @23_rahulr @GeethaArts #AlluAravind @SKNOnline… pic.twitter.com/850RWKE8mD