रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर जारी, विजय देवरकोंडा ने दी आवाज
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है और यह फिल्म पहले ही से बॉक्स ऑफिस पर तहलचा मचा रही है। इसके अलावा रश्मिका अपनी आगामी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान राहुल रवींद्रन ने संभाली है। अब निर्माताओं ने 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर जारी कर दिया है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
रश्मिका ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आखिरकार यह प्रोजेक्ट आप लोगों से मिलने के लिए तैयार है... मुझे पता है कि हमने आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार करवाया है, लेकिन 'द गर्लफ्रेंड' का टीजर रिलीज हो गया है।' खास बात यह है कि इस टीजर को विजय देवरकोंडा ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद की 'गीता आर्ट्स' के बैनर तले किया जा रहा है। 'द गर्लफ्रेंड' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।