रश्मिका मंदाना ने बताया, 'पुष्पा' से ज्यादा दमदार होगी 'पुष्पा 2'
रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता भारतीय फिल्म जगत में लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों वह अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में रहीं। उनके किरदार 'गीतांजली' पर काफी विवाद भी हुआ। उनकी अगली फिल्म 'पुष्पा 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में रश्मिका अपने किरदार श्रीवल्ली को आगे बढ़ाएंगी। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि सीक्वल 'पुष्पा 2', पुष्पा से भी ज्यादा दमदार होगी।
'पुष्पा' 2 में होगा ज्यादा पागलपन
'पुष्पा 2' के बारे में रश्मिका ने कहा, "मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि 'पुष्पा 2' पहले से बहुत बड़ी फिल्म होगी। 'पुष्पा' में हमने कुछ पागलपन दिखाया था। सीक्वल में यह उससे भी ज्यादा होगा।" उन्होंने आगे कहा कि निर्माता जानते हैं कि उनके ऊपर क्या जिम्मेदारी है। साथ ही वे इस बात के लिए भी सजग हैं कि फिल्म में दर्शक क्या अपेक्षा रखते हैं। हर कोई उनकी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश में लगा है।
यह एक दिलचस्प प्रक्रिया है- रश्मिका
रश्मिका ने आगे कहा, "हर कोई अच्छी फिल्म बनाने के लिए समर्पित है। हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और इस प्रक्रिया का मजा ले रहे हैं। यह एक ऐसी कहानी है, जो कभी खत्म नहीं होती। आप इसका कुछ भी बना सकते हैं। आप इसे किसी भी दिशा में ले जा सकते हैं। यह बहुत मजेदार है। यह एक खेल की तरह है। गलती करिए और सुधारिए, यह दिलचस्प है।"
आत्मविश्वास से भरी हैं रश्मिका
अपने किरदार के बारे में रश्मिका ने कहा कि उनके किरदार के पास करने के लिए बहुत कुछ है। यह पहले से बहुत बेहतर है। उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मैं घबराई नहीं हूं। एक कलाकार के तौर पर मैंने पिछले 1-2 साल में बहुत कुछ सीखा है। अब मैं पहले से बेहतर प्रदर्शन करती हूं, इसलिए मैं उत्साहित हूं। इससे मुझे और मेरी टीम को आत्मविश्वास मिल रहा है।"
2021 में आई थी 'पुष्पा'
'पुष्पा' 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में भी शुमार है। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। 'पुष्पा' ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
15 अगस्त को आएगी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'पुष्पा 2' में अल्लू और रश्मिका के साथ फहाद फासिल, सुनील, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे। 'पुष्पा: द राइज' में दिखने वाले SP शेखावत की 'पुष्पा' से दुश्मनी की कहानी दूसरे भाग में भी जारी रहेगी। शेखावत का किरदार अभिनेता फहद फासिल ने निभाया था। फिल्म में कई और नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म से अल्लू का पहला लुक सामने आ चुका है।