
'नागिन 4' से बाहर हुई जैस्मीन भसीन, 'बिग बॉस 13' की इस कंटेस्टेट ने ली जगह
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'नागिन 4' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। एकता कपूर की 'नागिन' फ्रेंचाइजी के हर सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा है।
मौनी रॉय के साथ शुरू किए गए इस शो में अब तक करिश्मा तन्ना, सुरभी चंदना और जैस्मीन भसीन को मुख्य किरदारों में देखा गया है, लेकिन अब फैंस जैस्मीन को आगे इस शो में नहीं देखेंगे। बल्कि, उनकी जगह 'बिग बॉस 13' की प्रतिभागी को मिल गई है।
रिप्लेसमेंट
रश्मि ने ली जैस्मीन की जगह
बता दें कि इस सुपरनैचुरल शो में जैस्मीन के किरदार में अब रश्मि देसाई को देखा जाएगा।
हालांकि, जैस्मीन ने इस तरह अचानक शो छोड़ने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी है।
उन्होंने इस बारे में कहा, "शो में हमेशा से ही ट्विस्ट देखे गए हैं और मेरा जाना भी अब एक ट्विस्ट है।"
वैसे, शो में जैस्मीन को नयनतारा की भूमिका में काफी पसंद किया जा रहा था।
शूटिंग
रश्मि देसाई शुरू करने जा रही हैं आज से काम
रश्मि देसाई की बात करें तो वह बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सिर्फ मीडिया से बातचीत ही कर रही हैं।
अब वह आज से ही इसके एपिसोड की शूटिंग शुरू करने वाली है। जो रविवार को प्रसारित किया जाएगा।
खैर, अब देखना यह होगा कि क्या दर्शक रश्मि को भी नयनतारा के किरदार में जैस्मीन जितना ही पसंद करेंगे। अब इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।
जानकारी
रश्मि और जैस्मीन पहले साथ कर चुके हैं काम
गौरतलब है कि रश्मि और जैस्मीन को लोकप्रिय शो 'दिल से दिल तक' में साथ काम करते हुए देखा जा चुका है।
इन दोनों के अलावा इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला को भी मुख्य किरदार में देखा गया था। लेकिन जैस्मीन, सिद्धार्थ की काफी अच्छी दोस्त हैं और रश्मि के साथ उनकी कुछ खास नहीं बनती।
'बिग बॉस 13' के घर में भी जैस्मीन ने सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने के लिए एंट्री ली थी।