प्रभास की फ्लाॅप फिल्मों पर हुई बात तो प्रशांत नील ने शाहरुख खान का दिया उदाहरण
अभिनेता प्रभास अब जल्द ही फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे। उनकी पिछली फिल्में न तो दर्शकों को पसंद आईं और ना ही समीक्षकों से उन्हें हरी झंडी मिली। अब 'सालार' से प्रभास को बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इस फिल्म के निर्देशक और 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी का निर्देशन कर चुके प्रशांत नील काे भी प्रभास की काबिलियत और उनकी स्टार पावर पर पूरा भरोसा है। आइए जानते हैं वह क्या बोले।
एक स्टार हमेशा स्टार ही रहता है- प्रशांत
निर्देशक से पूछा गया कि प्रभास की 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' जैसी पिछली फिल्में असफल रहीं। इस पर प्रशांत बोले, "आपको क्या लगता है कि बाहुबली' के बाद वह सबसे बड़े स्टार बन गए। लोग ऐसा कुछ भूलने वाले नहीं हैं। सितारे हमेशा सितारे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "उनके पास एक फ्लॉप हो या 20 फ्लॉप, उन्हें बस एक हिट देने की जरूरत है। हाल ही में शाहरुख खान ने हमें दिखाया कि एक सितारा हमेशा एक सितारा होता है।"
शाहरुख ने 'जीरो' के बाद 'पठान' से की दमदार वापसी
बता दें कि शाहरुख 'पठान' और 'जवान' से पहले 'जीरो' लेकर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का मुकाबला शाहरुख की फिल्म 'डंकी' से होगा। 'सालार' से एक दिन पहले 21 दिसंबर को 'डंकी' रिलीज हो रही है।
15 साल पहले बनने वाली थी 'सालार'
प्रशांत ने यह भी खुलासा किया कि 15 साल पहले ही उनकी फिल्म 'सालार' की शुरुआत हो गई थी। उन्होंने बताया, "यह विचार मेरे दिमाग में था, लेकिन इसके लिए एक बहुत बड़े बजट की जरूरत थी। यही वजह है कि मैंने अपनी पहली फिल्म 'उग्राम' बनाई। फिर मैंने 'KGF' बनाई। मैं लगभग 8 वर्षों तक 'KGF' में व्यस्त रहा। कोविड-19 के दौरान मैंने यह प्रभास सर को सुनाई और वह इसे करने के लिए तैयार हो गए।"
...जब प्रभास को मिला था 'सालार' का प्रस्ताव
प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें 'सालार' का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने एसएस राजामौली को इस बारे में बताया था, जिन्होंने प्रशांत का नाम सुनते ही उनसे कहा था कि सोचो मत, फिल्म साइन कर लो। दरअसल, राजामौली भी प्रशांत के प्रशंसक हैं। अभिनेता बोले कि 'KGF- चैप्टर 1' की रिलीज के बाद कई लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसी कोई फिल्म में काम करना चाहिए थी। हालांकि, वह काफी समय बाद प्रशांत से मिले थे।
'सालार' की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ जारी
बता दें कि एडवांस बुकिंग की कमाई में 'सालार' रिलीज से पहले ही धमाका कर चुकी है। सैकनलिक के मुताबिक, इसने पूरे भारत में अब तक 12.85 करोड़ की कुल कमाई कर ली है। खबरें तो ये भी हैं कि इसकी बुकिंग इतनी तेजी से हो रही है कि फिल्म टिकट बुकिंग प्लेटफाॅेर्म 'बुक माय शो' का सर्वर तक क्रैश हो गया। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन को एक साथ पर्दे पर देखने का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।