राशा थडानी से इब्राहिम खान तक, धमाल मचाने की तैयारी में अब ये स्टार किड्स
बीते साल कई स्टार किड्स से फिल्मी जगत में अपना करियर शुरू किया। इस साल भी कई नामचीन सितारों के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। 2023 में सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे कई स्टार किड्स ने फिल्मी जगत में आगाज किया और दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब रहे। आइए जानें आने वाले दिनों में किन स्टार किड्स की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है।
राशा थडानी
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। राशा भी हीरोइन बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अभिषेक कपूर फिल्म के निर्देशक हैं । खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। यह एक एडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं की, लेकिन वह अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, वहीं हीरोइन बनने से पहले ही उनकी अच्छी-खसी फैन फॉलोइंग है। शनाया फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी हैं। 24 साल की शनाया फिल्म में एक थिएटर अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली हैं, वहीं विक्रांत इसमें एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका में होंगे।
इब्राहिम खान
करण जौहर फिल्म 'सरजमीं' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह की सबसे बड़ी वजह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान हैं, जो इसके जरिए अभिनय जगत का रुख कर रहे हैं। इसमें उनके साथ काजोल नजर आएंगी और साउथ के लोकप्रिय कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसका हिस्सा हैं। करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं थीं। वह उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक थे।
अरहान खान और आर्यमन देओल
अरबाज खान के बेटे अरहान को लेकर चर्चा है कि सलमान खान उन्हें लॉन्च करेंगे। उधर अरबाज का कहना है कि वह अरहान को लॉन्च करें, हो सकता है उससे पहले कोई और उसे लॉन्च कर दे, क्योंकि उसके काम पर कई लोगों की नजर है। उधर धर्मेंद्र के पोते और बॉबी देओल के बेटे आर्यमन भी हीरो बनने के लिए तैयार हैं। बॉबी का कहना है कि काम के लिहाज से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जैसी जगह कोई दूसरी नहीं।