
'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
साल 2002 में गुजरात के 'गोधरा कांड' ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक 'चांद बुझ गया, 'परजानिया', 'फिराक' जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है।
22 साल बाद अब इस घटना पर एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' है।
अब निर्माताओं ने 2 फरवरी को 'गोधरा' का टीजर जारी कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।
गोधरा
1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है, जबकि बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'गोधरा टीजर अब आपका है। यह दुर्घटना थी या साजिश, हमें कमेंट में जरूर बताएं।'
'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है।
फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई से रूबरू कराया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#GodhraTeaser is all yours! Do tell us in comments if it was an Accident or a Conspiracy. #GodhraTeaser Out Now #Godhra, releasing in cinemas on 1st March 2024.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 2, 2024
Director-@mkshivaaksh
producer- @thebjpurohit Associate Producer-@akshita25th
Banner- @omtrinetrafilms
Starring…