Page Loader
रणवीर सिंह को 'जोकर' बुलाने वालों को अभिनेता ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

रणवीर सिंह को 'जोकर' बुलाने वालों को अभिनेता ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

Nov 08, 2019
07:20 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी दमदार एक्टिंग से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। रणवीर हमेशा ही एनर्जेटिक दिखते हैं और अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से भी फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो रणवीर के फैशन सेंस का मजाक उड़ाते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हेें ट्रोल करते रहते हैं। ऐसे ही लोगों को रणवीर ने करारा जवाब दिया है।

रिप्लाई

रणवीर ने दिया हेटर्स को करारा जवाब

रणवीर इस समय 'तख्त' की तैयारियों में बिज़ी हैं। इस दौरान रणवीर ने एक लाइव चैट में बताया कि उन्हें कई कमेंट्स आते हैं कि 'आ म्यूज़िक बंद कर, आ तेरेको हिंदी नहीं आता है क्या? आ जोकर लग रहा है।' इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा, 'तुम लोगों को कुछ काम धंधा नहीं है? तुम लोग कुछ और जाके करो ना मेरी लाइफ में क्यों आए हो?' रणवीर के इस रिप्लाई को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

रणवीर का वायरल हो रहा वीडियो

जानकारी

मल्टीस्टारर फिल्म होगी 'तख्त'

वहीं, 'तख्त' की बात करें तो रणवीर के साथ इसमें करीना कपूर खान, विक्की कौशल, अनिल कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर भी दिखाई देंगी। फिल्म काफी बड़े बजट पर बनाई जाने वाली है। 'तख्त' को करण जौहर डायरेक्ट करेंगे।

वर्क फ्रंट

'83' है रणवीर की आने वाली फिल्म

रणवीर के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म '83' है। '83' की कहानी उस ऐतिहासिक क्षण पर आधारित है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था। इसमें रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में हैं। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। रणवीर के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' में भी स्पेशल अपीरियंस देते दिखेंगे।