रणवीर सिंह करियर में पहली बार बनेंगे खुफिया अधिकारी, ये सितारे भी संभालेंगे 'धुरंधर' की कमान
'उरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशक और यामी गौतम के पति आदित्य धर अपनी अगली फिल्म 'धुरंधर' से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। फिल्म को लेकर सुगबुगाहट तो पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन कलाकारों का नाम सामने नहीं आया था। अब खबर है कि निर्देशक ने अपनी इस फिल्म के लिए कलाकारों के नाम पर भी मोहर लगा दी है। फिल्म में रणवीर सिंह समेत कई नामचीन सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
ये सितारे पहली बार साथ करेंगे काम
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर के लिए आदित्य ने रणवीर के अलावा, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल का नाम तय कर लिया है। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से लबरेज होगी, जिसके नाम में बदलाव भी हो सकता है। उधर कहा जा रहा है कि ये सभी सितारे पहली बार पर्दे पर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं। उन्होंने खुशी-खुशी फिल्म के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।
कलाकारों को अपनी फिल्म में साथ लाकर खुश हैं आदित्य
रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर का किरदार फिल्म की कहानी के केंद्र में होगा। वह पहली पर्दे पर खुफिया अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। उधर माधवन, संजय और अर्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिल्म में रोमांच भी खूब होगा और इसकी कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। रणवीर, संजय, आर माधवन और अर्जुन जैसे बड़े कलाकारों को अपनी फिल्म में साथ लाकर आदित्य की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
बड़े स्तर पर होगी फिल्म की शूटिंग
निखिल आडवाणी की फिल्म 'डी-डे' की तर्ज पर बन रही 'धुरंधर' में दूसरे कलाकारों का किरदार सामने नहीं आया है। आदित्य और उनके भाई लोकेश धर एक बड़े स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म है, जिसे देश-विदेश में भव्य स्तर पर शूट करने की योजना है। प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
यामी के साथ 'धूम धाम' भी लेकर आ रहे आदित्य
आदित्य की बात करें तो वह एक लेखक और निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने 'आक्रोश' और 'तेज' जैसी फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे। पहली बार फिल्म 'उरी' का निर्देशन किया, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थें और आदित्य की पत्नी यामी भी अहम भूमिका में थीं। पिछली बार वह यामी की फिल्म 'आर्टिकल 370' से बतौर निर्माता जुड़े थे। यामी को लेकर आदित्य अब फिल्म 'धूम धाम' बना रहे हैं।