कोरोना वायरस की चपेट में आई रणवीर सिंह की '83', टालनी पड़ी रिलीज डेट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में आवाजाही बंद हो चुकी है। इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है।
जहां एक ओर सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट्स बंद करने का ऐलान किया जा चुका हैं, वहीं कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट्स भी टाल दी गई है।
अब इस लिस्ट में रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' का नाम भी जुड़ गया है।
फिल्म टली
लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन देश में चल रहे हालातों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को अनिश्चित समय तक स्थगित कर दिया है।
कोरोना वायरस से देश के हालात सामान्य होने के बाद ही इस फिल्म की रिलीज डेट तय होगी और मीडिया के सामने इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
फिलहाल रणवीर का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिल्म को लेकर यह फैसला किया गया है।
जानकारी
रणवीर ने ट्विटर पर दी जानकारी
रणवीर ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "83 सिर्फ हमारी फिल्म नहीं, बल्कि पूरे देश की फिल्म है। लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा हमारे लिए सबसे पहले आता है। सुरक्षित रहे, ध्यन रखें। हम जल्द ही वापसी करेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
रणवीर ने किया ट्वीट
83 is not just our film but the entire nation’s film. But the health and safety of the nation always comes first. Stay safe, take care.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 20, 2020
We shall be back soon!
.@kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @vishinduri @ipritamofficial @RelianceEnt pic.twitter.com/wS0Anl8BM2
स्टोरी लाइन
1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है फिल्म
इस फिल्म की कहानी 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। जिसमें भारत ने पहली बार जीत हासिल की थी।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह भारत की ऐतिहासिक जीत थी।
फिल्म में रणवीर को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उन्होंने इसमें पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है।
इसके लिए रणवीर को अपने लुक के साथ-साथ बोलचाल के तरीके और चाल-ढाल पर भी काफी मेहनत करनी पड़ी है।
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण को कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
इनके अलावा साकिब सलीम, ताहिर भसीन, आर बद्री, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी, बोमन इरानी, चिराग पाटिल, साहिल खट्टर और एमी विर्क जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
फिलहाल फैंस को '83' की अगली रिलीज डेट का इंतजार करना पड़ेगा।
पहले मामले
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी टली
'83' से पहले भी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट टाली जा चुकी है।
इसमें हॉलीवुड की 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9', वरुण धवन की 'कुली नं 1' और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' भी शामिल है।
वहीं दूसरी ओर हाल ही में इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम' को रिलीज भी किया गया, लेकिन फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसे दोबारा रिलीज करने की बात कही है।