Page Loader
न्यूड फोटोशूट के चलते अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज
रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज (तस्वीर- इंस्टा/@ranveersingh)

न्यूड फोटोशूट के चलते अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

Jul 26, 2022
11:11 am

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराई थी। इस फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अब जानकारी सामने आ रही है कि न्यूड फोटोशूट के चलते रणवीर कानूनी अड़चन में फंस गए हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट

महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, न्यूड फोटोशूट से महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोमवार को रणवीर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस से इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की गई है। एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के एक पदाधिकारी ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

बयान

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें सोमवार को एक NGO से जुड़े एक व्यक्ति का आवेदन मिला। अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। हम पूछताछ कर रहे हैं।" इस प्रकरण को लेकर अभिनेता की तरफ से फिलहाल कोई सफाई नहीं दी गई है।

प्रतिक्रिया

रणवीर के फोटोशूट को लेकर मिल रही हैं प्रतिक्रियाएं

रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पब्लिक के सामने न्यूड होना 'आर्ट' और 'आजादी' है, तो हिजाब पहनना 'दबाव डालना' क्यों है?' आलिया भट्ट ने रणवीर के फोटोशूट पर कहा, "मुझे मेरे पसंदीदा रणवीर के बारे में कुछ भी नकारात्मक कहना और सुनना पसंद नहीं है।" अर्जुन कपूर ने कहा था कि रणवीर ने जो भी किया, वह उनकी मर्जी है।

श्रद्धांजलि

फोटोशूट के माध्यम से रणवीर ने बर्ट रेनॉल्ड्स को दी श्रद्धांजलि

रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट कराया था। अपने फोटोशूट के माध्यम से उन्होंने महान अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्हें सेक्स सिंबल और अमेरिकी पॉप कल्चर का प्रतीक माना जाता था। रेनॉल्ड्स ने भी कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए 1972 में न्यूड फोटोशूट कराई थी। फोटोशूट की एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणवीर ने कैसे रेनॉल्ड्स की एक प्रसिद्ध तस्वीर को फिर से रीक्रिएट करने की कोशिश की है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रणवीर ही नहीं, बल्कि कई कलाकार न्यूड फोटोशूट करवा चुके हैं। इससे पहले मिलिंद सोमन के न्यूड फोटोशूट ने भी खूब हंगामा बरपाया था। सपना भवनानी और शर्लिन चोपड़ा की न्यूड तस्वीरें भी चर्चा में रही थीं।