Page Loader
WWE रेसलर ब्रॉक लेसनर के एडवोकेट ने रणवीर सिंह को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

WWE रेसलर ब्रॉक लेसनर के एडवोकेट ने रणवीर सिंह को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

Jun 20, 2019
06:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में भारत को सपोर्ट करने मैनचेस्टर पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने भारतीय टीम को सपोर्ट करने के साथ-साथ कमेंट्री भी की। वहां से रणवीर ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसके बाद रणवीर पर कॉपीराइट चोरी का आरोप लग गया है। आइये बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

मामला

रणवीर ने हार्दिक के साथ शेयर की थी तस्वीर

दरअसल, हार्दिक के साथ ली गई एक सेल्फी में रणवीर ने कैप्शन लिखा था, 'खाओ, सो, छा जाओ, दोहराओ। यही है हार्दिक। हार्दिक पंड्या, मेरा बच्चा, जिसे रोक नहीं सकता कोई।' रणवीर के इस ट्वीट पर WWE के रेसलर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमेन ने नाराजगी जताई है। रणवीर के इस ट्वीट के कैप्शन पर पॉल ने नाराजगी जताई। पॉल ने रणवीर पर कॉपीराइट चोरी का आरोप लगा दिया है।

बयान

रणवीर के ट्वीट को पॉल ने किया रिट्वीट

पॉल ने रणवीर से ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा- 'क्या तुम मजाक कर रहे हो? "It's Eat Sleep CONQUER Repeat।' पॉल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'Copyright तुम्हारा शालीन वकील और ब्रॉक लेसनर।'

ट्विटर पोस्ट

पॉल ने रणवीर के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा ये

कॉपीराइन कैटफ्रेस

ब्रॉक का मशहूर डायलॉग है- Eat Sleep CONQUER Repeat

बता दें कि Eat Sleep CONQUER Repeat असल में ब्रॉक का मशहूर डायलॉग है। वह यह डॉयलाग रिंग में एंट्री लेने से पहले इस्तेमाल करते हैं। पॉल के ट्वीट को समझने की कोशिश करें तो संभवतः ब्रॉक का ये कैचफ्रेस कॉपीराइटेड है और उन्हें लगता है कि रणवीर ने जान बूझकर उसका इस्तेमाल किया है। हालांकि यह भी हो सकता है कि रणवीर ने इसे पहले कभी सुना ना हो और उन्होंने ऐसे ही यूज कर लिया हो।

जानकारी

रणवीर ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

अब ऐसे में देखना होगा कि रणवीर इस पर क्या जवाब देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्वीट के अलावा रणवीर से किसी भी लीगल वे में संपर्क नहीं किया गया है। वहीं, रणवीर ने भी अभी तक इस पर कुछ कहा नहीं है।

फिल्म

'83' की शूटिंग में व्यस्त हैं रणवीर

रणवीर इस समय अपनी फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 1983 में जीते गए वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। इसमें रणवीर, कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण, रणवीर की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।