रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिर मिलाया हाथ, राम चरण और तृषा भी देंगे साथ
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को प्रशंसक फिल्मी पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी बेहद पसंद करते हैं। दोनों जब भी बड़े पर्दे पर साथ नजर आए हैं, कमाल ही किया है। अब एक बार फिर से दीपिका और रणवीर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं, जिसमें उनके साथ राम चरण और तृषा कृष्णन भी नजर आएंगे। अभी प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशंसक टीजर देखकर खुश हो गए हैं।
अभिनेता ने साझा किया टीजर
दरअसल, रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट का एक टीजर साझा किया है। इसकी शुरुआत दीपिका से होती है, जो अपने लापता पति की तलाश के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंची हैं। रणवीर एक एजेंट के किरदार में हैं, जो कुछ जानकारी मिलने के बाद एक्शन मोड में आते हैं और एक आदमी के साथ मारपीट करते नजर आते हैं। इनके अलावा राम एक आदमी का पीछा कर रहे हैं तो तृषा पुलिस स्टेशन के बाहर हैं।
यहां देखें पोस्ट
प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया
वीडियो के साथ लिखा है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि 5 जुलाई को सीक्रेट सामने आएगा। ऐसे में प्रशंसक भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई दीपिका और रणवीर को फिर से साथ देखने के लिए खुश है तो किसी ने पूछा कि दोनों फिल्म के लिए ही साथ आए हैं? एक ने लिखा, 'प्लीज, ये कोई ऐड नहीं होना चाहिए' तो दूसरे ने लिखा, 'साथ में सीन नहीं होने के बाद भी आपकी केमिस्ट्री कमाल है।'
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रणवीर-दीपिका
रणवीर और दीपिका कई फिल्मों और विज्ञापनों में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों पहली बार 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' में दिखाई दिए थे। इसके बाद संजय लीला भंसाली की ही 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावती' में दोनों मुख्य भूमिका में नजर आए। आखिरी बार 2021 में '83' में दोनों साथ दिखे थे और ऐसे में अब ये वीडियो देखने के बाद प्रशंसक काफी खुश हो गए हैं। हालांकि, अभी ये प्रोजेक्ट किस बारे में है इसकी जानकारी नहीं मिली है।
सितारों की आगामी फिल्में
रणवीर अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि जल्द ही आधिकारिक तौर पर अभिनेता के 'डॉन 3' का हिस्सा होने का ऐलान किया जाएगा। दीपिका 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, जिसके बाद वह 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक और 'फाइटर' में नजर आएंगी। राम कियारा आडवाणी के साथ 'गेम चेंजर' में दिखाई देंगे तो तृषा थलापति विजय के साथ 'लियो' का हिस्सा हैं।