Page Loader
'गली बॉय' का टीज़र रिलीज़, रैपर बने रणवीर के साथ दमदार अंदाज में आलिया-कल्कि

'गली बॉय' का टीज़र रिलीज़, रैपर बने रणवीर के साथ दमदार अंदाज में आलिया-कल्कि

Jan 04, 2019
03:27 pm

क्या है खबर?

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का टीज़र शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है। एक मिनट तीस सेकंड के टीजर में रणवीर सिंह रैप करते नजर आ रहे हैं। पूरे वीडियो में पीछे म्यूज़िक बज रहा है, साथ ही इसमें 'गली बॉय' के सफर को खास तौर पर दर्शाया गया है। टीज़र के आखिर में ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर किस तारीख को रिलीज़ होने वाला है।

गली बॉय

9 जनवरी को रिलीज़ होगा ट्रेलर

रिलीज़ में रणवीर एकदम अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं और जबरदस्त रैप कर रहे हैं। रणवीर के किरदार को इस टीज़र के जरिए रूबरू कराने का यह तरीका वाकई मजेदार है। रणवीर कह रहे हैं कि 'असली हिपहॉप से मिलाएं हिन्दुस्तान को...'। टीज़र में बीच-बीच में आलिया की भी झलक दिखाई गई है। इसके अलावा कल्कि-रणवीर के एक किसिंग सीन को भी टीज़र में दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज़ होगा।

ट्विटर पोस्ट

'गली बॉय' का टीज़र

रैप

मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित फिल्म की कहानी

'गली बॉय' में आलिया के किरदार का नाम सैफिना है, जबकि रणवीर का नाम मुराद है। फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। 'गली बॉय' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और फरहान अख़्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है। फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी।

आने वाली फिल्में

'तख़्त' में भी साथ नज़र आएंगे आलिया-रणवीर

रणवीर की आखिरी रिलीज़ हुई फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म पहले वीकेंड में Rs. 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' ने भी अच्छा परफॉर्म किया था। रणवीर, कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे तो वहीं आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' और 'कलंक' में नज़र आने वाली हैं। रणवीर-आलिया 'तख़्त' में भी साथ नज़र आएंगे। 'तख़्त' मार्च में फ्लोर पर जाएगी। यह मल्टीस्टारर फिल्म है।