रानू की बेटी ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना, कहा- मां को हमेशा से एटीट्यूड की समस्या
इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को हाल ही में जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल, रानू ने एक इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में रानू अपने मेकअप की वजह से ट्रोल हुईं थीं। रानू पर जोक्स और मीम्स बनाए गए थे। हालांकि, बाद में रानू की मेकअप आर्टिस्ट ने साफ कहा था कि सिंगर की वायरल हो रहीं तस्वीरें फेक है। अब रानू की बेटी एलिजाबेथ सथी रॉय ने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।
मां को हमेशा एटीट्यूड की दिक्कत- रानू की बेटी
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में रानू की बेटी ने कहा, "मुझे बुरा लगता है कि उन्हें इस तरह से ट्रोल किया गया। यह सच है कि मां को हमेशा ही एटीट्यूड की दिक्कत है जिस वजह से वह खुद परेशानियों को न्योता दे देती हैं।" एलिजाबेथ ने आगे कहा, "यह बहुत दुखद है कि एक इंसान जिसे इतने संघर्ष के बाद सक्सेस मिली है, उसे इतना ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।"
सेल्फी लेने के लिए मना करने की वजह से लोग ले रहे हैं बदला- एलिजाबेथ
रानू की ट्रोलिंग पर उनकी बेटी ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें ट्रोल करने के पीछे कारण है। मां ने हाल ही में सेल्फी के लिए किसी को मना किया था, छूने के लिए मना कर दिया था। मुझे लगता है कि लोग उनके इस तरह के व्यवहार से नाराज़ हैं क्योंकि आम लोगों ने ही उनके वीडियो को वायरल कर फेमस बनाया।" उन्होंने आगे कहा कि शायद इसी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
रानू को रैंप वॉक करवाने पर बेटी ने ऑर्गनाइज़र्स से किए सवाल
वहीं, रानू की बेटी को उनकी मां के रैंप वॉक करने का आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया। एलिजाबेथ ने कहा, "क्या उन्हें रैंप वॉक करवाना जरूरी था? वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? वह एक सिंगर हैं, मॉडल नहीं। लोग उनकी नकल कर रहे हैं, यह बहुत ही घटिया है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें उनके साथ ऐसा करना चाहिए। वह किसी हाई-फाई फैमिली से नहीं हैं। वह एक गरीब परिवार से आती हैं।"
रानू को मेकओवर का नहीं मिला मौका- एलिजाबेथ
रानू की बेटी ने आगे कहा, "मेरी मां को खुद को ग्रूम करने का कभी मौका नहीं मिला। वह सड़कों पर गाती थीं और अचानक उन्हें शोहरत मिल गई। उन्हें कभी मेकओवर या अपने टैलेंट को निखारने का मौका नहीं मिला।"
रानू की फेक तस्वीरें हुईं थीं वायरल
दरअसल, रानू ने कानपुर में एक इवेंट में शिरकत की थी। इसमें रानू के मेकअप का मजाक उड़ाया गया था। रानू का स्किन टोन और उनका मेक अप अलग था। हालांकि उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने कहा था कि तस्वीरें फेक हैं।
मेकअप आर्टिस्ट ने वायरल फोटो को बताया था फेक
फैन के ऊपर भड़कने के कारण भी रानू हुईं थीं ट्रोल
वहीं, इसके पहले रानू अपने एक वायरल हुए वीडियो की वजह से भी जमकर ट्रोल हुईं थीं। दरअसल, रानू ने अपनी एक महिला फैन से जिस अंदाज में बात की थी वह लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। महिला ने रानू के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा था और सेलफी के लिए उनका हाथ पकड़ लिया था। इस पर रानू, महिला फैन पर भड़क गई थीं और उन्हें बहुत कुछ कहा था।