
रानू मंडल के बदले तेवर, महिला फैन ने सेल्फी लेनी चाही तो भड़की, कहा- क्या है......
क्या है खबर?
कई बार स्टारडम के नशे में इंसान बदल जाता है। ऐसा ही कुछ इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल के साथ भी हो रहा है।
अपने गाने से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी रानू का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू का अंदाज लोगों को बिल्कुल भी नहीं भा रहा।
वीडियो में रानू के तेवर बदले-बदले से नज़र आ रहे हैं।
वीडियो
महिला फैन पर भड़कीं रानू
वायरल हो रहे वीडियो में रानू, मार्केट में कुछ खरीदती हुईं दिख रहीं हैं। तभी उनके पास एक महिला फैन आती है।
महिला फैन रानू से सेल्फी के लिए कहती है और हाथ से पकड़ कर फोटो खींचने की तैयारी करती है।
इस पर रानू, महिला फैन पर भड़क जाती हैं। रानू, महिला पर गुस्सा होते हुए दिखती हैं और कहती हैं कि उसने उन्हें छुआ कैसे।
रानू, महिला से कहती हैं, "ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये? क्या है?"
ट्विटर पोस्ट
देखें रानू मंडल का वायरल वीडियो
Don't touch me, I'm celeb now : Ranu Mondal
— HasegaIndia (@indiahasegaa) November 4, 2019
We made her celebrity and now see her attitude.#ranumondal #ranumandal pic.twitter.com/HOGFPYnU4s
रिएक्शन
रानू के बर्ताव से निराश हुए फैन्स
रानू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर यूज़र्स का कहना है कि रानू का फैन के साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है।
एक यूज़र ने लिखा है, 'मुझे मत छुओ, अब मैं सेलीब्रिटी हूं।'
एक और यूज़र ने लिखा कि जब सफलता आपके सर पर चढ़कर बोलने लगती है।
वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, 'इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, लेकिन अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर यूज़र का रिएक्शन
Yeh video #RanuMondal ki hai mujhe sirf yeh kehna hai ki inshaan jeetna bhi bade kyun na ho jaaye aapni aoukat nahi bhulni chahiye https://t.co/eM6WvAOoPu @ZeeNewsHindi @aajtak @indiatvnews @DDNewsLive
— Deepak Kumar Dayal (@Deepakdayal_5) November 4, 2019
बॉलीवुड में रानू
हिमेश ने दिया था रानू को पहला ब्रेक
रानू की बात करें तो उनके टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना था जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी।
इसके बाद रानू को बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में दिया था।
रानू से अपनी फिल्म में हिमेश ने तीन गाने गंवाएं।