रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' OTT पर देखें, इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
बॉलीवुड की दिग्गज और बेहतरीन अभिनेत्री रानी मुखर्जी को पिछली बार 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था। यह फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन रानी की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया। अब इस बीच फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का प्रीमियर आज (12 मई) OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हो गया है।
सच्ची घटना पर आधारित है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक निडर मां, अपने बच्चों के प्रति उसका अटूट प्यार और एक अनवरत संघर्ष। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी को दुनिया से रूबरू होते देखें। अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग।' 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सागरिका भट्टाचार्य की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपने बच्चों को नॉर्वे प्रशासन के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया था।