Page Loader
फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की असफलता पर रानी मुखर्जी बोलीं- मेरे लिए फिल्म हिट है 
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की असफलता पर रानी मुखर्जी ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: ट्विटर/@ZeeStudios_)

फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की असफलता पर रानी मुखर्जी बोलीं- मेरे लिए फिल्म हिट है 

May 30, 2023
12:54 pm

क्या है खबर?

रानी मुखर्जी का नाम बॉलीवुड की दिग्गज और बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं। उन्हें पिछली बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था। यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, रानी की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। अब रानी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

मेरी लिए हिट है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'- रानी

रानी ने इंडियन एक्सप्रेस को कहा, "बेशक मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन यह मेरे लिए हिट फिल्म है। एक फिल्म तब हिट होती है जब निर्माता उससे पैसा कमाते हैं और यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कितना इकट्ठा होता है इस पर निर्भर नहीं है क्योंकि फिल्म की लागत को भी ध्यान में रखना चाहिए।" करीब 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 21.67 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।