रानी मुखर्जी का खुलासा, बताया अपनी उम्र से कम दिखने की कोशिश क्यों करती हैं अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में महिला कलाकारों की भूमिका पर खूब चर्चा होती है। महिलाओं के महनताने से लेकर उम्र के हिसाब से मिलने वाली भूमिकाओं पर खूब बहस होती है। अपनी उम्र से कम और जवां दिखने के लिए अभिनेत्रियां तरह-तरह के प्रयोग भी करती हैं। अब रानी मुखर्जी ने अभिनेत्रियों के जवां दिखने की कोशिशों पर बात की है। उन्होंने कहा है कि दर्शक पैसे देकर किसी का काम देखने आते हैं, तो वे एक अच्छा चेहरा देखना चाहेंगे।
खुद की उम्र को अपनाने के साथ आकर्षक लगना भी है जरूरी- रानी
रानी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दर्शकों से रू-ब-रू हुईं। ई टाइम्स के अनुसार, रानी ने बताया कि अपनी उम्र को अपनाने और दर्शकों के लिए खुद को आकर्षक बनाने के बीच बहुत बारीक फर्क होता है। उन्होंने कहा, "जब कोई कलाकार युवा दिखने की चुनौती लेता है, तो यह अजीब होता है। यह जरूरी है कि आप जैसी भी हैं, खुद को अपनाएं और दर्शकों के लिए खुद को तैयार भी करें।"
"दर्शक कोई थका हुआ चेहरा नहीं देखना चाहते"
उन्होंने आगे कहा, "तो पूरी जिंदगी मेरा ध्यान इस बात पर रहा कि मैं जैसी 20 साल पहले दिखती थी, वैसी दिखूं। मेरी एक अच्छी और स्वस्थ्य जीवनशैली हो और मैं उसे बरकरार रख सकूं।" उन्होंने कहा, "दर्शक जब आपके काम को देखने के लिए पैसे देते हैं, तो वे एक अच्छा चेहरा भी देखना चाहते हैं। वे कोई थका हुआ चेहना नहीं देखना चाहते हैं। इसलिए मैं भी अपने काम के बीच में अंतराल लेती हूं।"
उम्र को स्वीकार करना जरूरी- रानी
रानी ने आगे कहा, "कलाकारों को अपने सपनों में नहीं रहना चाहिए कि वे हमेशा जवां रहेंगे। आप दिल से जवां हो सकते हैं, लेकिन आपको अपनी उम्र स्वीकार करनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "आपको ऐसे किरदार निभाने चाहिए, जो आपकी उम्र के हिसाब से हों। दर्शक भी आपको उस तरह के किरदारों में पसंद करेंगे। मैंने यह फैसला लिया है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ ऐसा देती रहूंगी, जो उनके लिए भी मनोरंजक हो।"
दर्शकों को 'मर्दानी 3' का इंतजार
रानी पिछली बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी सागरिका चटर्जी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए नॉर्वे की सरकार से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। रानी की अगली फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर भी तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। इस फ्रैंचाइज की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब उन्हें रानी को फिर से तेज-तर्रार अंदाज में देखने का इंतजार है।