रानी मुखर्जी ने पहले की पीढ़ी के सितारों को बताया आज से अधिक मेहनती, जानिए वजह
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अभिनेत्री का मानना है कि फिल्मों के साथ उनका रिश्ता काफी हद तक अरेंज मैरिज जैसा है।
रानी अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आई थीं और फिर उन्हें कैमरे के सामने अभिनय करने से प्यार हो गया।
अब हाल ही में रानी ने OTT से अभिनेत्रियों के बढ़ते रुतबे को लेकर बात की और साथ ही पहले के सितारों को अधिक मेहनती बता दिया।
सफर
ऐसी शुरू हुआ था रानी का सफर
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने चालाकी से उन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वह अपने घर के लिए कमाने वाली बन सकती थीं।
रानी को अभिनय का शौक नहीं था इसलिए मां ने उनसे एक फिल्म करने के बाद निर्णय लेने की बात कही। ऐसे में आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म 'गुलाम' से रानी ने सफलता का स्वाद चखा तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विस्तार
पहले के सितारों के पास मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं था- रानी
इस दौरान रानी ने अपनी पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के अभिनेताओं के बीच बड़े अंतर के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, "मेरी पीढ़ी के अभिनेताओं और मुझसे पहले के अभिनेताओं को कोई विकल्प नहीं दिया गया। हम खराब नहीं थे। हमें अपने परिवार का भरण-पोषण करना था। हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।"
अभिनेत्री ने बताया कि वे सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देते थे और इसलिए उस वक्त प्रशंसकों ने उन्हें माफ भी किया।
बयान
सोशल मीडिया से दूर रहती हैं रानी
रानी का कहना है कि पहले के समय में सितारे काफी मेहनत करते थे और ऐसे में अगर वे किसी फिल्म में बुरे दिखते थे तो प्रशंसक उन पर हावी नहीं होते थे।
अगर वे हावी होते भी थे तो उन्हें पता नहीं चलता था क्योंकि उनके पास कोई सोशल मीडिया नहीं था।
हालांकि, रानी अभी भी सोशल मीडिया से दूर हैं और अपने परिवार का ध्यान रख रही हैं, लेकिन उनकी टीम उन्हें सभी जानकारी देती रहती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रानी 2021 में आई फिल्म 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं, जो फ्लॉप साबित हुई। इसके 2 साल बाद 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' से रानी ने एक मां के किरदार में वापसी की।
बयान
OTT ने बढ़ाया महिलाओं का रुतबा
रानी ने OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाले महिला केंद्रित कंटेंट पर भी अपने विचार साझा किए। रानी का मानना है कि अभिनेत्रियों को हमेशा महत्वपूर्ण और मुख्य भूमिका मिलनी चाहिए।
अभिनेत्री कहती हैं, "वक्त के साथ अब OTT प्लेटफॉर्म पर महिलाओं का दबदबा बढ़ रहा है, जो शानदार है।"
रानी का कहना है कि हम 4-5 लोगों के लिए काम नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया हमारा काम देखे और तारीफ करें।
जानकारी
इस फिल्म में नजर आएंगी रानी
रानी अब 'मर्दानी 3' में दिखाई देने वाली हैं, जिसकी पहली दोनों किस्तों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री पुलिस अधिकारी शिवानी के किरदार में दिखेंगी। मालूम हो कि फिल्म के पहले दोनों भाग अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।