रानी मुखर्जी की भाभी ज्योति 16 साल बाद 'तेरा मेरा साथ रहे' के साथ करेंगी वापसी
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री हैं। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि रानी की भाभी और टीवी अभिनेत्री ज्योति मुखर्जी 16 साल बाद वापसी करने वाली हैं। खबरों की मानें तो वह सीरियल 'तेरा मेरा साथ रहे' के साथ टीवी इंडस्ट्री में वापसी करेंगी। इससे पहले उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है। ज्योति रानी के भाई और प्रोड्यूसर राजा मुखर्जी की पत्नी हैं।
वापसी रहा काफी चुनौतीपूर्ण- ज्योति
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत करते हुए ज्योति ने बताया कि वह 16 साल बाद 'तेरा मेरा साथ रहे' के साथ वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मैंने 16 साल बाद वापसी की है और यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। अभी यह एक नई दुनिया है क्योंकि मैं आज एक संघर्षरत अभिनेत्री हूं। काम से वापस आने के बाद मैं अपने बच्चों को गले नहीं लगा सकता क्योंकि अभी कोरोना महामारी चल रही है।"
रोल पाने के लिए ज्योति को देना पड़ा ऑडिशन
उन्होंने अपनी वापसी का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीवन सचमुच बदल गया है। उन्होंने कहा कि जब वह काम पर वापस आई हैं, तो उन्हें एहसास हुआ कि जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया था, वे लोग आज टेलीविजन इंडस्ट्री में नहीं हैं। उनका मानना है कि महामारी में एक चीज बदली है कि आप घर से अपनी ऑडिशन दे सकते हैं। अभिनेत्री ज्योति को यह रोल पाने के लिए ऑडिशन देना पड़ा था।
बच्चों की परवरिश के लिए ज्योति ने लिया था ब्रेक
एक्टिंग से ब्रेक को लेकर ज्योति ने अपनी आपबीती बताई है। ज्योति का कहना है कि उन्होंने अपने दो बच्चों की परवरिश करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था। उन्होंने बताया, "मेरे बच्चों के पैदा होने के बाद मैं उन्हें पालने में पूरी तरह से व्यस्त हो गई थीं। फिर एक समय आता है जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और अपना जीवन व्यतीत करने लगते हैं। ऐसे में फिर से आप अपने काम में वापस जाना चाहते हैं।"
'तेरा मेरा साथ रहे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा प्रसारित
ज्योति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2005 में टीवी शो 'प्रतिमा' में देखा गया था। इस सीरियल को उनके पति राजा ने प्रोड्यूस किया था। ज्योति ने लगभग 20 टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है। उन्होंने 'घराना', 'किट्टी पार्टी', 'मुल्क' और 'आंधी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। 'तेरा मेरा साथ रहे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। इसमें रूपल पटेल, जिया मानेक, नाजिम खिलजी जैसे कलाकार नजर आएंगे।