रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के नए पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट जारी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी काफी समय से फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में हैं। दर्शक भी उनकी इस फिल्म की राह बेसब्री से देख रहे हैं, क्योंकि इसमें भी रानी का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा कर इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। आइए जानते हैं दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म।
17 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस एम्मे एंटरटेनमेंट की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया, 'सरस्वती पूजा के अवसर पर पेश है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से रानी की नई झलक। अब यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को रिलीज हो रही है।' पोस्ट में आगे लिखा गया, 'सभी मुश्किलों से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की हिफाजत करने के लिए देश को चुनौती देने वाली महिला के संकल्प को देखने के लिए तैयार हो जाइए।'
यहां देखिए पोस्ट
पहले 3 मार्च को रिलीज होने वाली थी फिल्म
पिछले साल दिसंबर में घोषणा हुई थी कि फिल्म 3 मार्च, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 17 मार्च कर दी गई है। यह फिल्म एक मां की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए अपने साहस और इच्छा शक्ति से पूरे देश को हिला दिया। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है, जबकि इसे मधु भोजवानी, मनीषा आडवाणी और निखिल आडवाणी ने मिलकर बनाया है।
इस मामले पर आधारित होगी फिल्म
चर्चा है कि फिल्म नॉर्वे में रह रहे भारतीय मूल के दंपत्ति अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के मामले पर आधारित होगी, जिनके तीन और एक साल के बच्चों को उनसे अलग कर दिया गया था। इसकी कहानी सागरिका की नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज से अपने बच्चों को वापस लाने के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल, अनुरूप और सागरिका बच्चों को हाथ से खाना खिलाते थे और अपने साथ बिस्तर पर सुलाते थे। नॉर्वे के कानून में इसकी मनाही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नॉर्वे में बच्चों और उनके अधिकारों के प्रति स्पष्ट कानून हैं। नॉर्वे का 'चाइल्ड वेलफेयर एक्ट' वहां रह रहे हर बच्चे और बड़े पर लागू होता है, चाहे उसका धर्म और नागरिकता कोई भी हो। हर नगर पालिका में बाल कल्याण सेवा बनाई गई है।
रानी के सफरनामा पर एक नजर
रानी ने 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। इसके बाद 'गुलाम', 'कुछ कुछ होता है', 'हेलो ब्रदर', 'बिछू', 'चोरी चोरी चुपके चुपके' और 'नायक' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। 'ब्लैक', 'वीर-जारा', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'मर्दानी' और 'हिचकी' में भी उनकी तारीफ हुई। रानी की पिछली फिल्म 'बंटी और बबली 2' थी। यह 'बंटी और बबली' का सीक्वल था। इसमें भी रानी का पुराना स्वैग और नया कलेवर दर्शकों को पसंद आया।