Page Loader
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
रानी मुखर्जी को बड़ा झटका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranimukherjeefp)

रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध

Mar 17, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' आज (17 मार्च) सिनमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे ना सिर्फ फिल्म की टीम, बल्कि इसके प्रशंसक को भी बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, रिलीज के साथ ही 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' पायरेसी का शिकार हो गई। फिल्म कई साइटों पर HD प्रिंट में उपलब्ध है।

अन्य फिल्में

इससे पहले ये फिल्में भी हुईं पायरेसी का शिकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्मीजिला से लेकर, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं। इस फिल्म में अनिर्बान भट्टाचार्य और नीना गुप्ता भी हैं। गौरतलब है कि 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से पहले अक्षय कुमार की 'सेल्फी', रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार', कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' भी तमिलरॉकर्स समेत कई पायरेटेड साइटों पर HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी।