
बॉक्स ऑफिस: 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' दर्शक जुटाने में रही असफल, जानिए अब तक की कमाई
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 17 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों द्वारा खूब सराहना मिली। बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को महज 60 लाख रुपये की कमाई की।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' टिकट खिड़की पर बने रहने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
कहानी
सच्ची घटना पर आधारित है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
बेशक रानी की अदाकारी ने हर शख्स का दिल जीत लिया हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है।
25 करोड़ रुपये में बनी यह इमोशनल ड्रामा फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है, जिससे नॉर्वे के सख्त कानून की वजह से अपने ही बच्चे छीन लिए जाते हैं।
बच्चों को वापस पाने के लिए वह नॉर्वे और भारत के न्यायतंत्र से भिड़ जाती है।
फिल्म सागरिका भट्टाचार्य की सच्ची कहानी पर आधारित है।