नेटफ्लिक्स पर 'ब्लैक' को मिला रहा बेशुमार प्यार, रानी मुखर्जी बोलीं- बेहद खास है ये फिल्म
साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। फिल्म में दोनों सितारों के अभिनय प्रदर्शन को खूब सराहा गया था। लगभग 19 साल बाद यह फिल्म 4 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज पर हुई है। हाल ही में रानी ने 'ब्लैक' को OTT पर मिल रहे प्यार के लिए खुशी जाहिर की है।
रानी मुखर्जी ने कही ये बात
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रानी ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि 'ब्लैक' को 19 साल बाद भी OTT पर दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है।" उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ काम करना और मेरे हमेशा से पसंदीदा फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के निर्देशन का अनुभव कुछ ऐसा है, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। मुझे खुशी है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है।"
'ब्लैक' का कारोबार जानिए
बॉलीवुड हंमागा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'ब्लैक' ने 23.19 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म की कहानी एक अंधी लड़की और उसके अध्यापक के रिश्ते पर आधारित है। 'ब्लैक' की कहानी अमेरिकी लेखिरा हेलेन केलर की जिंदगी से प्रेरित है। आजकल भंसाली अपनी आगामी फिल्म 'हीरांडी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।