टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की पड़ोसन बनीं रानी मुखर्जी, खरीदा आलीशान घर
रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने नए घर को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान घर खरीदा है। इसके बाद वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की पड़ोसी बन गई हैं। रानी का यह घर एक ऐसी जगह पर है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। आइए जानते हैं रानी ने यह घर कब और कितनी कीमत में खरीदा।
पिछले महीने रानी ने कराया था प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन
रानी अब टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या की पड़ोसन बन गई हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले महीने ही रानी ने अपनी इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था। उनका फ्लैट 4+3 BHK का है, जो 1,485 स्कवायर फीट में फैला हुआ है। उनकी आलीशान प्रॉपर्टी उस इलाके में है, जो अब धीरे-धीरे सेलेब्रिटी हब बनता जा रहा है। रानी का यह फ्लैट 22वीं मंजिल पर है, उनको दो कार पार्क करने की भी सुविधा मिली है।
रानी ने घर के लिए चुकाई इतनी रकम
रानी ने जिस बिल्डिंग में घर लिया है, उसमें कार पार्किंग के लिए कई स्लॉट बनाए गए हैं। इसमें एक बड़े जिम की सुविधा और रॉक क्लाइम्बिंग की व्यवस्था भी की गई है। रानी के इस फ्लैट की कीमत 7.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, रानी ने अभी खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी खार में एक फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 5.9 करोड़ रुपये बताई गई।
विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहीं रानी
रानी ने कुछ ही दिन पहले अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए विदेश की उड़ान भरी है। एक देश के खिलाफ एक मां के संघर्ष के सफर की इस अनकही कहानी का निर्देशन आशिमा छिब्बर कर रही हैं, जो 'मेरे डैड की मारुति' की निर्देशक थीं। रानी ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी यह फिल्म सभी माताओं का समर्पित हैं। रानी ने कहा था कि उन्होंने लंबे अरसे के बाद इतनी शानदार कहानी पढ़ी है।
इन दो फिल्मों में भी नजर आएंगी रानी
रानी फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ उनकी जोड़ी बनी है। 'बंटी और बबली' में रानी को अभिषेक बच्चन के साथ देखा गया था। रानी फिल्म 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी। इस सीरीज की दोनों पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, वहीं, दर्शकों को रानी का अवतार भी बेहद पसंद आया है। 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं, 'मर्दानी 2' 2019 में दर्शकों के बीच आई।