रानी मुखर्जी हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन
रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया, बल्कि अकेले अपने दम पर 'मर्दानी' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं। रानी ने अपनी खूबसूरती से भी प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। 21 मार्च को रानी अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
206 करोड़ रुपये है रानी की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी करीब 206 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। अभिनेत्री एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 7 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं। रानी के पास जुहू में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने पति आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा के साथ रहती हैं। इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा रानी के पास खंडाला में 8 करोड़ रुपये कीमत का एक फार्महाउस भी है।
रानी के पास हैं ये गाड़ियां
रानी को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास रेंज रोवर वोग (2.39 करोड़ रुपये), BMW 7 सीरीज (1.70 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S-क्लास (2.17 करोड़ रुपये) और ऑडी A8 W12 (1.25 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। बता दें, रानी ने 1996 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से मिली, जो 1998 में रिलीज हुई थी।