रंगोली ने साधा सुशांत की PR टीम पर निशाना, बोलीं- इन्होने अंकिता से अलग कराया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से सभी आहत है। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। सुशांत और अंकिता लोखंडे के करीबी दोस्त संदीप सिंह का कहना है अगर ये दोनों साथ होते हो सुशांत ऐसा नहीं करते। वहीं कंगना रनौत लगातार इसे 'प्लान्ड मर्डर' बता रही हैं। अब इस मामले पर रंगोली चंदेल का भी बयान आया है। उनका कहना है सुशांत की PR टीम की वजह से उन्होंने अंकिता से ब्रेकअप किया था।
सुशांत की 'फैंस PR टीम' पर भड़की रंगोली
हाल ही में संदीप ने अपनी, सुशांत और अंकिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिर्फ अंकिता ही सुशांत को बचा सकती थी, लेकिन उन्होंने अंकिता को अपने साथ नहीं रहने दिया। अब रंगोली ने उनकी इसी तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए सुशांत की PR पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा, 'संदीप बहुत अच्छा लिखा। सुशांत ने एक फैंसी PR टीम रख ली थी जो मूवी माफिया के लिए काम करती थी।'
PR टीम के कहने पर अंकिता से किया था ब्रेकअप
रंगोली ने लिखा, 'उन्होंने ही सुशांत से कहा कि तुम्हारा दिलचस्प पेयर होना चाहिए। यहां लोग इसलिए प्यार में नहीं करते क्योंकि उन्हें प्यार है बल्कि, यहां सब ब्रांडिंग है। अपनी ब्रांड बनाओ, ये वक्त है जब अपनी कमजोरी भूलकर रणवीर और रणबीर की तरह एक सुपरमॉडल को डेट करो या उसे जो फिल्मी बैकग्राउंड से हो।' उन्होंने आगे लिखा, 'उनसे कहा गया कि मलाड में किसी टीवी एक्ट्रेस के साथ रहना तुम्हारी छवि के लिए अच्छा नहीं है।'
आखिरकार नकली लोगों के बीच अकेले रह गए सुशांत
रंगोली ने अपनी इस पोस्ट में सुशांत की PR टीम का खुलासा करते हुए लिखा कि अंकिता और सुशांत ने एक घर भी खरीदा था जिसे बाद में वह छोड़कर बांद्रा चले गए। जहां उनके आस-पास सिर्फ नकली लोग थे। वह सुपर मॉडल्स को डेट करने लगे। लेकिन उनकी बैकबोन तोड़ी जा चुकी थी। रंगोली ने कहा कि उसके सब करने के बाद भी उसे अपनाया नहीं गया। आखिरकार वह अकेला और डिप्रेस हो गया।
देखिए रंगोली चंदेल का पोस्ट
कंगना भी बॉलीवुड पर निकाल चुकी हैं गुस्सा
रंगोली से पहले कंगना ने भी अपनी एक वीडियो में सुशांत की मौत को 'प्लान्ड मर्डर' बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था। गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।