Page Loader
रणदीप हुड्डा के हाथ लगी एक और हॉलीवुड फिल्म, अनदेखे अवतार में दिखेंगे अभिनेता
रणदीप हुड्डा को मिली नई हॉलीवुड फिल्म (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

रणदीप हुड्डा के हाथ लगी एक और हॉलीवुड फिल्म, अनदेखे अवतार में दिखेंगे अभिनेता

Jan 21, 2025
08:14 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणदीप हुड्डा कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। पिछली बार आई उकनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई, लेकिन रणदीप ने इसमें अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। उनकी इस फिल्म की भी सरहाना हुई थी। अब एक हॉलीवुड फिल्म उनके हाथ लग गई है, जिसके लिए अभिनेता बुडापेस्ट रवाना हो चुके हैं। हालांकि, वह पहली बार किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं।

अवतार

सामने आएगा रणदीप का अनदेखा अवतार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी इस फिल्म को लेकर रणदीप बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि यह हॉलीवुड फिल्म रणदीप को एक बिल्कुल अलग अवतार में पेश करने वाली है। इस हफ्ते के अंत में बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और रणदीप शूट के लिए बुडापेस्ट रवाना हो गए हैं। अभिनेता अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के पूरे मूड में हैं।

बकि

इन अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुके रणदीप 

बता दें कि रणदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मीरा नायर की चर्चित अंग्रेजी फिल्म 'मॉनसून वेंडिंग' से की थी, जिसे भारत की ओर से ऑस्कर भी भेजा गया था। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला था। नेटफ्लिक्स पर आई 'एक्सट्रैक्शन' में रणदीप को हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्स का साथ मिला था। फिल्म को दनयाभर के दर्शकों ने सराहा था। पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा थे।

चर्चा में फिल्म

'जाट' को लेकर चर्चा में हैं रणदीप

रणदीप जल्द ही फिल्म 'जाट' में भी दिखेंगे। इसमें उन्हें अभिनेता सनी देओल का साथ मिला है। सैयामी खेर भी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं। दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसे देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। पिछले दिनों रणदीप ने इस फिल्म का हिस्सा बन खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह सनी पाजी संग शूट शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सफरनामा

इन फिल्मों में काम कर चुके रणदीप

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले रणदीप को पहले खेल का शौक था, जो बाद में एक्टिंग की तरफ चला गया। वहीं से उन्होंने स्कूल के प्रोडक्शन में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। पढ़ाई खत्म करने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। वह 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जन्नत 2', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' 'रंगरसिया' और 'हाईवे' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।