
रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को दी श्रद्धाजंलि, तस्वीरें साझा कर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के जरिए वह महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारने वाले हैं।
अब सावरकर की पुण्यतिथि पर रणदीप ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धाजंलि दी है।
रणदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की तैयारी के दौरान खुद को 20 मिनट तक जेल में बंद कर लिया था।
नोट
रणदीप हुड्डा ने साझा की तस्वीरें
रणदीप ने लिखा, 'आज भारत माता के सबसे महान सपूतों में से एक की पुण्यतिथि है। एक ऐसा व्यक्ति अपनी जिसकी बुद्धि और साहस से अंग्रेजों को डरा दिया था।'
उन्होंने लिखा, 'फिल्म की तैयारी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि मैं महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी। मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका, जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
वीर सावरकर
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2024
Today is the punyatithi of one of the greatest sons of Bharat Mata. Leader, Fearless Freedom Fighter, Writer, Philosopher & Visionary #SawatantryaVeerSavarkar. A man whose towering intellect and fierce courage scared the British so much that they locked him in this 7… pic.twitter.com/2xWCojF4HL
जानकारी
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।