वीर सावरकर ने रणदीप हुड्डा में भरी नई ऊर्जा, बोले- उन्होंने मुझे बदलकर रख दिया
पर्दे पर अपने हर किरदार में जान फूंकने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा इस समय फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। स्वतंत्रता सैनानी वीर सावरकर की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे रणदीप काफी उत्साहित हैं। अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि इस फिल्म को बनाने के दौरान उनमें किस तरह के बदलाव हुए। उन्होंने यह भी साझा किया कि सावरकर ने उन्हें किस हद तक प्रभावित किया।
रणदीप के लिए परिवर्तनकारी रहे 'स्वतंत्र वीर सावरकर'
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणदीप ने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में अभिनय करने के साथ ही निर्देशन की कमान भी संभाली है। ऐसे में यह फिल्म उनके जीवन में बहुत से परिवर्तन लेकर आई। रणदीप ने खुलासा किया कि इस फिल्म ने उन्हें एक लेखक और निर्माता के रूप में विकसित किया है। अभिनेता ने उनके करियर में आए रचनात्मक बदलावों का सारा श्रेय सावरकर को दिया और उनका आभार व्यक्त किया।
सावरकर ने बढ़ाया रणदीप का योगदान
अभिनेता ने कहा, "दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सावरकर जी ने मुझे अभिनेता से बहुत बड़ा बना दिया। उन्होंने मुझे पहले लेखक बनाया फिर निर्देशक भी बनाया। अब मैं कहानियां भी लिखता हूं। फिर उन्होंने मुझे प्रोड्यूसर बना दिया।" रणदीप के मुताबिक, सावरकर ने फिल्म निर्माण में उनके योगदान को कई गुना बढ़ दिया है और वह इसके लिए उनके बहुत-बहुत आभारी हैं। अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि सावरकर ने असल जीवन में उनके व्यक्तित्व को भी प्रभावित किया।
सावरकर जैसे बन रहे रणदीप
अभिनेता ने कहा, "कठिन समय लोगों को कठोर बना देता है और मुझे लगता है कि उनका किरदार निभाकर और इस फिल्म को बनाने से मैं और भी कठोर हो गया हूं। वह बहुत सख्त मिजाज के थे। मैं पहले सावरकर जी जैसा नहीं था, लेकिन अब मैं कुछ हद तक उनके जैसा बन रहा हूं।" रणदीप ने कहा, "चीजों या स्थिति से निडरता के साथ कैसे निपटा जाता है, यह भी मैंने सावरकर से सीखा है।"
सावरकर की इन खूबियों के कायल हुए रणदीप
रणदीप बोले, "मुझे लगता है कि अब मुझे पता है कि लोगों तक कैसे अपनी पहुंच बनाई जाए और उनमें क्रांतिकारी भावनाएं कैसे जगाई जाएं। सावरकर का किरदार पर्दे पर जीने के बाद मैंने अपने में और उनके व्यक्तितत्व में बड़ा फर्क पाया। उन्होंने कहा, सावरकर की तेज बुद्धि, बेसब्री, जुनून, किसी भी चीज को लेकर उनकी स्पष्टता, अपनी मानसिकतार से लोगों को प्रभावित करने की कला, उनकी ये सारी खूबियों को मैं अपनाने की कोशिश क रहा हूं।
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप साथ अंकिता लोखंडे, मार्क बेनिंगटन और अमित सियाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें, यह मराठी और हिंदी में रिलीज हो रही है।