बॉक्स ऑफिस: 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की हालत पस्त, अब इस फिल्म से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस सूची में एक नाम रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का भी शामिल है।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए रणदीप ने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।
बेशक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की हालत पस्त है।
बॉक्स ऑफिस
अंकिता लोखंडे भी हैं फिल्म का हिस्सा
'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, गुरुवार को इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.35 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है।
फिल्म में अंकिता ने सावरकर (रणदीप) की पत्ती यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है।
स्वतंत्र वीर सावरकर
इन फिल्म से होगा 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर रणदीप की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म 'शैतान', सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' और कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से हो रहा है।
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' पिछले पांच सप्ताह से टिकट खिड़की पर कब्जा किए बैठी है।
इनके अलावा तब्बू, कृति सैनन और करीना कपूर जैसे दिग्गज अभिनेत्रियों से सजी फिल्म 'द क्रू' भी आज (29 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।