Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई पहुंची 10 करोड़ रुपये के पार
'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई में गिरावट शुरू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई पहुंची 10 करोड़ रुपये के पार

Mar 28, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की उम्दा अदाकारी को देख दर्शक कायल हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है। बेशक पर्दे पर रणदीप की मेहनत साफ झलक रही है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ साख कमाल नहीं दिखा सकी। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है और अब इसका दैनिक कारोबार लाखों में सिमट गया है।

बॉक्स ऑफिस

'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने 86 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.06 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना अजय देवगन की 'शैतान', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' से हो रहा है।

स्वतंत्र वीर सावरकर

22 मार्च को रिलीज हुई थी 'स्वतंत्र वीर सावरकर'

'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। फिल्म में अंकिता ने सावरकर (रणदीप) की पत्ती यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है। खबर है कि इस फिल्म के लिए अंकिता ने फीस नहीं ली है। इस फिल्म को 22 मार्च को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया गया था। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के जरिए रणदीप ने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।