फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को नहीं मिला होली की छुट्टी का फायदा, जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है।
फिल्म की कहानी और रणदीप की उम्दा अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा नहीं मिला है।
बॉक्स ऑफिस
'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने 1.05 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तीसरे दिन यह 2.7 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
स्वतंत्र वीर सावरकर
अंकिता लोखंडे के साथ बनी है रणदीप की जोड़ी
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
फिल्म में अंकिता ने सावरकर (रणदीप) की पत्ती यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है। अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ मराठी भाषा में देख सकते हैं।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' के जरिए रणदीप ने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।