
'स्वतंत्र वीर सावरकर': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के जरिए हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।
इस फिल्म में अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का किरदार निभाया है।
बेशक रणदीप ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ऐसे में निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
स्वतंत्र वीर सावरकर
इस्तेमाल करना होगा ये कोड
'स्वतंत्र वीर सावरकर' का यह ऑफर केवल आज (26 मार्च) के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको बुकमाईशो पर 'SVSBOGO' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
फिल्म में रणदीप की जोड़ी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है। अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ मराठी भाषा में देख सकते हैं।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ट्विटर पोस्ट
'स्वतंत्र वीर सावरकर' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
Experience the revolution on screens 💥
— Zee Studios (@ZeeStudios_) March 26, 2024
Now, avail a buy one get one free offer with code SVSBOGO on @bookmyshow, offer valid only on 26th March in selected cities.
Book your tickets!
🔗 - https://t.co/6hJ9Ad0m9Q
In cinemas now. #VeerSavarkarInCinemasNow#WhoKilledHisStory… pic.twitter.com/9K18TO2rzg